
शो में होगी इस एक नए कलाकार की एंट्री, शाह परिवार की नींद उड़ा देगा Anupama' का क्रश?
Zee News
Anupama Update: कमाल की बात ये है कि अनुपमा (Anupama) का ये दोस्त उस दौर में उसका क्रश भी रहा है जिसे देखते ही आज भी अनुपमा (Anupama) ब्लश करने लगती हैं.
नई दिल्ली: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) स्टारर शो अनुपमा (Anupama) में लगातार नए ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलते रहते हैं. यही वजह है कि शो की लोकप्रियता काफी तेजी से बढ़ी है. जहां तमाम टीवी शो एक ही घटनाक्रम को कई-कई हफ्तों तक खींचते रहते हैं वहीं अनुपमा (Anupama) में चीजे काफी तेजी से मोड़ लेती रहती हैं. शो की कहानी में फैंस को जल्द ही अब एक और बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. अनुज की होगी एंट्री रिपोर्ट्स की मानें तो शो में अनुपमा (Anupama) के बचपन का दोस्त एंट्री लेने वाला है. कमाल की बात ये है कि अनुपमा (Anupama) का ये दोस्त उस दौर में उसका क्रश भी रहा है जिसे देखते ही आज भी अनुपमा (Anupama) ब्लश करने लगती हैं. शो में पहले भी अनुपमा (Anupama) के इस खास दोस्त की एंट्री हो चुकी है. जिसके बारे में जानने के बाद वनराज काफी जैलिस फील करने लगा था.More Related News