
शॉपिंग के लिए गया था सुपरमार्केट, चमकी किस्मत, मिल गए 13 हजार 311 करोड़ रुपये...
AajTak
फ्लोरिडा में एक शख्स की किस्मत चंद मिनटों में तब बदल गई जब वह खरीदारी के लिए सुपर मार्केट गया. यहां बस यूं ही अपना भाग्य आजमाने के लिए उसने एक लॉटरी टिकट खरीद लिया. उसे क्या मालूम था कि ये टिकट उसे रातों रात मालामाल कर देगा.
व्यक्ति जैसा भी हो, वक़्त बदलता है और जीवन में एक बार जरूर उसके सितारे बुलंदी पर जाते हैं. किस्मत बदलने का एक अनूठा मामला अमेरिका से सामने आया है. जहां फ्लोरिडा में रहने वाले एक व्यक्ति के साथ कुछ ऐसा हुआ है जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल फ्लोरिडा में एक व्यक्ति ने मेगा मिलियंस लॉटरी जैकपॉट जीता है और वो अब $1.6 बिलियन डॉलर (13 हजार 311 करोड़) की प्राइस मनी पर अपना दावा करने के लिए सामने आया है.
मामले में दिलचस्प ये है कि, भारी भरकम ईनाम जीतने वाले इस व्यक्ति ने लॉटरी का टिकट, फ्लोरिडा में जैक्सनविले की एक पब्लिक्स सुपरमार्केट में खरीदारी के दौरान अपना भाग्या आजमाने के उद्देश्य से खरीदा. हालांकि अपने दावे में व्यक्ति ने थोड़ी देर कर दी है. बताया जा रहा है कि विनिंग टिकट के नंबर अगस्त की शुरुआत में निकाले गए थे.
अमेरिका के कानून के तहत, लॉटरी या भारी भरकम प्राइस मनी के मामलों में विनर का नाम 90 दिनों तक गुमनाम रहना चाहिए. खैर फ्लोरिडा का ये मामला इसलिए भी ख़ास है क्योंकि यूएस लॉटरी के इतिहास में ये तीसरी बार हुआ है जब किसी को ईनाम में इतनी बड़ी रकम हासिल हुई है. इससे पहले नवंबर 2022 में एक अन्य व्यक्ति ने 2.04 बिलियन डॉलर की ईनाम राशि हासिल की थी.
फ़्लोरिडा मामले में विजेता को अब यह तय करना होगा कि क्या वे बहुत कम एकमुश्त राशि चाहते हैं या पूरी राशि को 30 वार्षिक भुगतानों में विभाजित करना चाहते हैं. वे चाहे जो भी चुनें, टैक्स के रूप में उन्हें लॉटरी मनी का एक बड़ा हिस्सा सरकार को देना होगा.
लॉटरी मालिकों ने अभी इस बात का खुलासा नहीं किया है कि व्यक्ति ने कौन सा विकल्प चुना लेकिन जैसे पिछले मामले देखे गए हैं, लॉटरी में विजेता एकमुश्त रकम ही लेते हैं.बताते चलें कि मेगा मिलियंस अमेरिका के 45 राज्यों में खेला जाता है और इसे जीतना किसी भी व्यक्ति के लिए सपने से कम नहीं होता.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!