शेयर बाजार: Go Fashion IPO को मिला शानदार रिस्पॉन्स, 135 गुना सब्सक्रिप्शन
AajTak
Go Fashion IPO: महिलाओं के परिधान बनाने वाली कंपनी गो फैशन (Go Fashion) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) निवेश के लिए पिछले हफ्ते बुधवार को खुला था.
शेयर बाजार में जहां हाल के दिनों में पेटीएम का आईपीओ फ्लॉप साबित हुआ है, वहीं कई दूसरी कंपनियों के आईपीओ को शानदार रिस्पॉन्स मिला है. ऐसा ही एक आईपीओ है Go Fashion का जिसको अंतिम दिन सोमवार 22 नवंबर तक 135.46 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है.
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.