
शुरू हुई Fukrey 3 की शूटिंग, सितारों ने शेयर की मुहूर्त पूजा की फोटो
Zee News
फुकरे 3 (Fukrey 3) की शूटिंग शुरू हो चुकी है और इस बात की जानकारी खुद फिल्म के सितारों ने दी. इस अनाउंसमेंट के बाद फैंस को बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार है.
नई दिल्ली: 'फुकरे' (Fukrey) फिल्म दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है. दर्शकों ने जितना प्यार इसके पहले पार्ट को दिया था उतना ही प्यार दूसरे पार्ट को भी दिया. अब फुकरे फिल्म सीरीज (Fukrey Film) के फैंस के लिए एक खुशखबरी आ गई है. फिल्म के तीसरे पार्ट की शूटिंग शुरू हो गई है, यानी कुछ महीनों बाद 'फुकरे 3' (Fukrey 3) भी आपको गुदगुदाने के लिए हाजिर हो जाएगी. बॉलीवुड कलाकार पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat), ऋचा चड्ढा (Richa Chaddha), वरुण शर्मा (Varun Sharma), मंजोत सिंह (Manjot Singh) की स्टारर फिल्म 'फुकरे 3' की शूटिंग शुरू हो गई है. फिल्म के कलाकारों ने सोशल मीडिया पर फिल्म के मुहूर्त पूजा की फोटो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है. पुलकित ने लिखा- '#fukrey3 बहुत बहुत बहुत जल्द शुरू होने वाला है. आप सब प्यार भेजते रहिएगा'.More Related News