
शाहिद कपूर ने माना, रिलेशनशिप में खोया खुद का सम्मान, मगर दिल टूटने पर सीखा ये सबक
AajTak
शाहिद कपूर ने अपने करियर की शुरुआत में कई एक्ट्रेसेज को डेट किया. जिसमें उनका दिल कई बार टूटा लेकिन अब वो अपनी पत्नी मीरा राजपूत के साथ सेटल हो गए हैं. एक पॉडकास्ट में शाहिद ने अपने हार्टब्रेक्स पर खुलकर बात की.
शाहिद कपूर फिल्म इंडस्ट्री में काफी सालों से काम कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने अपने करियर में कई सारे उतार-चढ़ाव भी देखे हैं. जितनी उनकी प्रोफेशनल लाइफ के चर्चे थे, उतने ही पर्सनल लाइफ की भी चर्चा रहे.
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में काफी एक्ट्रेसेज को डेट किया. लेकिन कहीं ना कहीं उन्हें उन रिलेशनशिप्स में सक्सेस नहीं मिली.
शाहिद ने की अपने ब्रेकअप्स पर खुलकर बात
हाल ही में एक पॉडकास्ट में शाहिद ने अपने ब्रेकअप्स पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि उनकी लाइफ में कई सारी लड़कियां आईं जो उनकी लाइफ में किसी ना किसी तरीके से बदलाव ला पाईं. 'कभी-कभी आप किसी से इतना प्यार कर बैठते हो कि जब वो आपको छोड़कर चले जाते हैं, आप उन्हें पाने के लिए इस हद तक चले जाते हो कि आप अपनी इज्जत खो देते हो. आप अपनी इज्जत कुर्बान कर देते हो और आपको इस बात की भनक नहीं होती कि आप इस प्रक्रिया में अपना कैरेक्टर खो चुके हो. आपको ये अहसास बहुत समय बाद जाकर होता है और फिर आप सोचते हो कि मैं क्या कर रहा था?'
शाहिद का कहना है कि ये पल इंसान के लिए काफी जरूरी होता है क्योंकि वो तब क्या बनना चाहता है उसके बारे में सोचता है. 'इन पलों में आपको तय करना होता है कि क्या बनना है, लेकिन अगर आप ये तय नहीं कर पाए कि क्या बनना है तो आप वो मौका गंवा चुके हैं और आपको उससे कुछ हासिल नहीं हुआ है.'
'दिल टूटा तब जाकर समझा'

john Abraham Exclusive: बॉलीवुड के 'हैंडसम हंक' कहे जाने वाले एक्टर जॉन अब्राहम अपनी हर फिल्म में एक अलग कहानी लेकर आते हैं. अब वो एक बार फिर एक अनोखी देशभक्ति की कहानी बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं. उनकी फिल्म 'द डिप्लोमेट' में वो एक इंडियन डिप्लोमेट का किरदार निभा रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने क्या कहा? देखें VIDEO

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.