![शाहिद, कंगना की फिल्मों से बड़ी ओपनिंग के लिए तैयार 'लॉर्ड' हिमेश, 18 साल बाद देंगे हिट फिल्म!](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202502/67a603ad9d559-himesh-reshamiya-in-badass-ravikumar-075919912-16x9.jpg)
शाहिद, कंगना की फिल्मों से बड़ी ओपनिंग के लिए तैयार 'लॉर्ड' हिमेश, 18 साल बाद देंगे हिट फिल्म!
AajTak
एक एक्टर के तौर पर पॉपुलर ना होते हुए भी, खुद के लीड रोल के साथ हिमेश ने ये फिल्म बनाने की जो हिम्मत दिखाई है, उसके लिए लोग उन्हें 'लॉर्ड' हिमेश कहने लगे हैं. हालांकि, सोशल मीडिया पर चल रही इस चुहलबाजी से इतर 'बैडऐस रविकुमार' पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर दमदार परफॉरमेंस के लिए तैयार है.
अपने म्यूजिक से जनता के बीच पॉपुलर हुए, म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया की नई फिल्म 'बैडऐस रविकुमार' थिएटर्स में काफी चर्चा के बीच रिलीज हो चुकी है. मीम-कल्चर में हिमेश रेशमिया की इस फिल्म का माहौल इतना तगड़ा बना हुआ है कि सोशल मीडिया पर लोग फिल्म के एक-एक डायलॉग पर बात कर रहे हैं. एक एक्टर के तौर पर पॉपुलर ना होते हुए भी, खुद के लीड रोल के साथ हिमेश ने ये फिल्म बनाने की जो हिम्मत दिखाई है, उसके लिए लोग उन्हें 'लॉर्ड' हिमेश कहने लगे हैं. वो सिर्फ फिल्म के हीरो ही नहीं, राइटर और प्रोड्यूसर भी हैं.
हालांकि, सोशल मीडिया पर चल रही इस चुहलबाजी से इतर 'बैडऐस रविकुमार' असल में जनता को जमकर एंटरटेनमेंट डिलीवर कर रही है. 80s स्टाइल का सिनेमा लेकर आने का दावा कर रही ये फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर दमदार परफॉरमेंस के लिए तैयार नजर आ रही है.
शाहिद कंगना की फिल्म से बेहतर एडवांस बुकिंग ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो पहले दिन 'बैडऐस रविकुमार' के लिए नेशनल सिनेमा चेन्स में 47 हजार से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक हुए. अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' के बाद ये सिर्फ दूसरी बॉलीवुड फिल्म है जिसने 2025 में अभी तक, नेशनल चेन्स में 40 हजार एडवांस बुकिंग का आंकड़ा पार किया है.
साल के पहले एक महीने में आई बड़ी फिल्मों की बात करें तो कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' के पहले दिन के लिए, नेशनल चेन्स में एडवांस बुकिंग का आंकड़ा 26 हजार था. अमन देवगन और राशा थडानी की फिल्म के लिए ये आंकड़ा 20 हजार रहा, जबकि शाहिद कपूर की मास-एंटरटेनर 'देवा' के लिए ये बुकिंग 18 हजार था.
18 साल बाद हिट दे सकते हैं हिमेश रेशमिया ओवरऑल एडवांस बुकिंग की बात करें तो सैकनिल्क के अनुसार 'बैडऐस रविकुमार' के पहले दिन के लिए करीब 59 हजार टिकट एडवांस में बुक हुए हैं. इस बुकिंग और थिएटर्स में होल्ड की गई सीटों को मिलाकर, फिल्म का एडवांस ग्रॉस कलेक्शन करीब 2 करोड़ रुपये है.
एडवांस बुकिंग से अनुमान लगाया जाए तो 'बैडऐस रविकुमार' पहले दिन 4-5 करोड़ रुपये के बीच कलेक्शन कर सकती है. हिमेश ने एक फन मूड वाली मजेदार फिल्म बनाई है और इसका फायदा फिल्म को शाम के शोज में मिलेगा. अगर जनता हिमेश से एंटरटेन होने के लिए थिएटर्स में पहुंचने लगी तो 'बैडऐस रविकुमार' पहले दिन 6 करोड़ के काफी करीब पहुंच सकती है.
![](/newspic/picid-1269750-20250212033011.jpg)
कॉमेडियन भारती सिंह, जो समय के शो पर बतौर गेस्ट जा चुकी हैं, उन्होंने भी एक बार उनका सपोर्ट करते हुए अपनी राय दी थी. भारती शो पर अपने पति हर्ष लिंबाचिया और सिंगर टोनी कक्कड़ के साथ शामिल हुई थीं. इसके बाद वो खूब सवालों के घेरे में आई थीं. समय रैना टैलेंटेड बताते हुए अपनी सफाई में भारती ने कहा था कि वो शो ही ऐसा है.
![](/newspic/picid-1269750-20250211163140.jpg)
करोड़पति बिजनेसमैन संग लिए सात फेरे, गुपचुप सगाई के बाद दुल्हन बनी एक्ट्रेस, फोटोज देख दिल हारे फैंस
कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस पार्वती नायर ने गुपचुप सगाई कर फैंस को चौंका दिया था. अब वो करोड़पति बिजनेसमैन आश्रित अशोक की दुल्हन बन गई हैं. उनकी शादी की तस्वीरें सामने आईं, जिन्हें देख फैंस अपना दिल हार बैठे हैं. पार्वती दुल्हन बनीं बेहद खूबसूरत लग रही हैं.