शाहरुख ने 35 साल पहले फिल्म में निभाया था गे कॉलेज स्टूडेंट का रोल, फिल्म को मिला था नेशनल अवॉर्ड, वायरल वीडियो
AajTak
सुपरस्टार शाहरुख खान के बारे में आज भी बहुत सी ऐसी बाते हैं जो बहुत लोगों को नहीं पता. क्या आपको पता है कि एक नेशनल अवॉर्ड फिल्म में शाहरुख ने एक गे कॉलेज स्टूडेंट का सपोर्टिंग कैरेक्टर प्ले किया था?
शाहरुख खान को इन दिनों लोग इंडिया का सबसे बड़ा सुपरस्टार कहते हैं. पिछले साल बॉलीवुड को दो रिकॉर्डतोड़ ब्लॉकबस्टर देने वाले शाहरुख आज बिग स्क्रीन और जनता के दिलों पर राज करते हैं. मगर उन्होंने एक्टिंग में अपनी शुरुआत बड़े संघर्ष के साथ की थी.
1992 में रिलीज हुई 'दीवाना' से बतौर लीड हीरो इंडस्ट्री में लॉन्च हुए शाहरुख, पहले कई छोटे किरदार निभा चुके थे. अब शाहरुख की ऐसी ही एक शुरुआती फिल्म का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जब बड़े पर्दे पर गे कॉलेज स्टूडेंट बने शाहरुख सुपरस्टार शाहरुख खान के बारे में आज भी बहुत सी ऐसी बाते हैं जो बहुत लोगों को नहीं पता. क्या आपको पता है कि एक नेशनल अवॉर्ड फिल्म में शाहरुख ने एक गे कॉलेज स्टूडेंट का सपोर्टिंग कैरेक्टर प्ले किया था?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 1989 में आई, इंग्लिश टीवी फिल्म 'In Which Annie Gives It Those Ones' का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शाहरुख एक कॉलेज स्टूडेंट के रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म में उन्होंने लीड किरदार निभा रहे अर्जुन रैना और अरुंधती रॉय के सीनियर का रोल किया था. उनका किरदार इस फिल्म में गे था.
'In Which Annie Gives It Those Ones' की राइटर मशहूर ऑथर अरुंधती रॉय थीं और उन्होंने फिल्म में एक्टिंग भी की थी. और अरुंधती के एक्स हस्बैंड प्रदीप किशोर ने ये फिल्म डायरेक्ट की थी. इस फिल्म को दो नेशनल अवॉर्ड मिले थे.
फिल्म में शाहरुख के साथ ही रोशन सेठ, ऋतुराज सिंह और मनोज बाजपेयी जैसे कलाकार भी सपोर्टिंग रोल में थे. ये सभी आगे चलकर फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम बने. इस फिल्म से एक साल पहले उन्होंने टीवी सीरियल 'फौजी' में एक्टिंग डेब्यू किया था. इन दोनों के अलावा शाहरुख ने 'उम्मीद', 'वागले की दुनिया', 'दिल दरिया' 'महान कर्ज' और 'इडियट' जैसे कई प्रोजेक्ट्स में छोटे-छोटे रोल किए थे. टीवी शो 'सर्कस' ने शाहरुख को बहुत पॉपुलैरिटी दिलाई थी, जिसके बाद उन्हें फिल्मों के ऑफर भी आने लगे.
करण इन दिनों अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर खूब चर्चा में हैं. उनका एक रैम्प वॉक वीडियो भी वायरल हुआ था, जहां वो हद से ज्यादा फिट नजर आए थे. करण 52 साल के हो चुके हैं ऐसे में उनका ये जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन यूजर्स के लिए शॉकिंग रहा. लोगों का मानना है कि करण ने कॉस्मेटिक सर्जरी की मदद से अपना हुलिया बदला है.