शाहरुख खान ने ऑडियंस पर किया तंज, बोले- आजकल सफाई देनी पड़ती है कि जोक कर रहे हैं
AajTak
जब करण ने शाहरुख से पूछा कि होस्ट के रोल में वापस लौट कर उन्हें कैसा लग रहा है? तो किंग खान ने अपने ट्रेडमार्क ह्यूमर के साथ जवाब दिया, 'इतनी तारीफ कर रहे हो बुलाया तो एक ही बार था पहले.'
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को अवॉर्ड शोज होस्ट करते देखना, जनता को हमेशा एंटरटेन करता है. अपने बेहतरीन ह्यूमर से लोगों का दिल जीत लेने वाले शाहरुख अब लगभग एक दशक बाद IIFA अवॉर्ड्स होस्ट करने जा रहे हैं.
शाहरुख के साथ करण जौहर भी होस्ट के रोल में नजर आएंगे. हाल ही में इस IIFA का प्री-इवेंट मुंबई में हुआ, जिसमें शाहरुख और करण स्टेज पर थे और उनकी बातचीत में लोगों को ये झलक मिल गई मेन इवेंट पर ये दोनों होस्ट कितना धमाल करने वाले हैं. शाहरुख ने प्री-इवेंट में में अपने सिग्नेचर ह्यूमर से माहौल जमा दिया.
शाहरुख ने जोक्स को लेकर लोगों की 'सेंसिटिविटी' पर कसा तंज शाहरुख का स्वागत करते हुए फिल्ममेकर करण जौहर ने कहा कि उनका होस्ट करने लौटना 'घर वापसी' जैसा है. करण बोले कि फैन्स भी शाहरुख को इस मंच पर दोबारा देखकर बहुत खुश होगी क्योंकि उन्होंने जब भी अवॉर्ड शो होस्ट किया है, तूफान मचा दिया है.
बॉलीवुड हंगामा के शेयर किए एक वीडियो में दिख रहा है कि जब करण ने शाहरुख से पूछा कि इस रोल में वापस लौट कर उन्हें कैसा लग रहा है? तो किंग खान ने अपने ट्रेडमार्क ह्यूमर के साथ जवाब दिया, 'इतनी तारीफ कर रहे हो बुलाया तो एक ही बार था पहले. शाहरुख खान आ रहा है, शाहरुख खान आ रहा है... एक बार बुलाया था होस्ट करने के लिए, उसके बाद 10 साल बाद बुला रहे हो. इतनी तारीफ किए जा रहा है, लिख के लेकर आया है यहां पर...'
शाहरुख का जवाब सुनकर वहां मौजूद सभी लोग और करण जौहर खुद भी हंसने लगे. इसके बाद शाहरुख ने एक और तंज कसते हुए, आजकल फिल्मों और फिल्म स्टार्स को लेकर लोगों के रिएक्शन को टारगेट करते हुए बोले, 'लेकिन यहां आना अच्छा लग रहा है, मुझे बुलाने के लिए शुक्रिया. मैं जोक कर रहा था. आजकल सफाई देनी पड़ती है कि जोक कर रहे हैं, सीरियसली नहीं बोल रहे हैं!'
'मैं यहां हमेशा आते रहना चाहता था लेकिन किसी न किसी वजह से (ये नहीं हो सका)... मैं काम ही कर रहा था जब दुनिया भर में IIFA अवॉर्ड शो होस्ट किए जा रहे थे और हमें प्राउड फील करा रहे थे. कई मौकों पर मुझे इस अवॉर्ड शो के लिए रिक्वेस्ट करनी पड़ी कि मैं वैंकूवर में शूट कर रहा हूं, टोरंटो में शूट कर रहा हूं... आप भी बोरीवली (मुंबई) में कर लो, जैसे बाकी अवॉर्ड्स करते हैं. लेकिन उनका विजन बड़ा है.'
करण इन दिनों अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर खूब चर्चा में हैं. उनका एक रैम्प वॉक वीडियो भी वायरल हुआ था, जहां वो हद से ज्यादा फिट नजर आए थे. करण 52 साल के हो चुके हैं ऐसे में उनका ये जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन यूजर्स के लिए शॉकिंग रहा. लोगों का मानना है कि करण ने कॉस्मेटिक सर्जरी की मदद से अपना हुलिया बदला है.