
शाहरुख खान की वैष्णो देवी यात्रा-आमिर की कलश पूजा पर बोले बीजेपी मंत्री- 'किसी भी भगवान की पूजा करें लेकिन...'
AajTak
पठान विवाद से पहले शाहरुख खान ने मां वैष्णो देवी के दरबार में हाजिरी लगाई थी. उनकी माथे पर टीका लगाए तस्वीर भी सामने आई थी. दूसरी तरफ, आमिर ने भी अपने ऑफिस में कलश पूजा की थी. खान एक्टर्स की इस भक्ति पर बीजेपी मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रिएक्ट किया. उन्होंने कहा- किसी की भावना को बस आहत न करें.
पिछले दिनों शाहरुख खान ने मां वैष्णो देवी के दरबार में हाजिरी लगाई थी. वहीं आमिर खान की भी अपने ऑफिस में कलश पूजा करते हुए फोटोज सामने आई थीं. खान एक्टर्स की इस भक्ति भावना को यूजर्स ने काफी पसंद किया और दोनों एक्टर्स की तारीफ की थी. अब मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का इस पर रिएक्शन आया है. मालूम हो, बीजेपी मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शाहरुख खान की फिल्म पठान के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है.
बीजेपी नेता ने क्या कहा?
बीजेपी मंत्री से उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल किया गया- शाहरुख खान माथा टेकने वैष्णो देवी गए थे, आमिर खानकलश पूजा करते दिखे, ये किस तरह का बदलाव है? इसके जवाब में नरोत्तम मिश्रा बोले- समाज अब जागृत हो गया है. ये बात इन सबको भी अगर समझ आ गई है तो अच्छा है. सबको अपनी अपनी आस्था के अनुसार पूजा अर्चना करने का अधिकार है, जिसकी आस्था जिसमें है वो उसकी पूजा करे. लेकिन किसी की भी भावना को आहत न करें, बस इतनी सी बात है.
सभी को अपनी-अपनी आस्था के अनुसार पूजा-अर्चना करने का अधिकार है, लेकिन किसी की भावना को आहत नहीं करें। pic.twitter.com/DCl3Q6joJy
पठान पर विवाद
कुछ महीनों पहले नरोत्तम मिश्रा ने आमिर खान और कियारा आडवाणी के विज्ञापन पर आपत्ति जताई थी. नरोत्तम मिश्रा इस वक्त पठान मूवी के बेशर्म रंग गाने में दीपिका पादुकोण की 'भगवा बिकिनी' पर भड़के हुए हैं. उन्होंने मूवी में दीपिका की वेशभूषा ठीक करने की मांग की है. उन्होंने साफ ऐलान किया अगर उनकी बात पर गौर नहीं फरमाया गया तो वे मध्य प्रदेश में पठान को रिलीज नहीं होने देंगे.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.