शाहरुख को मिली धमकी में सामने आया हिरण कनेक्शन, आरोपी बोला- मैंने एक्टर के खिलाफ दी शिकायत
AajTak
शाहरुख खान को धमकी देने के आरोपी ने एक चौंकाने वाला दावा किया है. उसके इस दावे का कनेक्शन हिरण के शिकार से है. आरोपी फैजान खान ने दावा किया है कि उसने शाहरुख के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी और इसीलिए उसे अब फंसाया जा रहा है.
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिलने के मामले में अब एक दिलचस्प मोड़ आ गया है. अब इस मामले में भी हिरण कनेक्शन सामने आया है. गुरुवार को सामने आया कि किसी ने मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में कॉल करके शाहरुख को जान से मारने की धमकी दी थी. मामले की जांच में पुलिस को पता चला कि ये कॉल रायपुर से किया गया है. जिस नंबर से कॉल किया गया वो फैजान खान नाम के व्यक्ति का है.
आजतक से बात करते हुए फैजान ने कहा कि उसका फोन 2 नवंबर को चोरी हो गया था. मगर अब फैजान ने एक चौंकाने वाला दावा किया है. उसके इस दावे का कनेक्शन हिरण के शिकार से है. गौरतलब है कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान से जुड़ा काले हिरण के शिकार का मामला 24 साल बाद आज भी खबरों में बना हुआ है. सलमान को जान से मारने की धमकी देने वाले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने, शिकार वाले मामले को ही बॉलीवुड सुपरस्टार से अपनी दुश्मनी की वजह बताया है.
शाहरुख को मिली धमकी का हिरण कनेक्शन जानकारी के अनुसार, शाहरुख खान को धमकी देने के आरोपी फैजान खान ने कहा है कि उन्होंने शाहरुख के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करवाई थी. इसीलिए उन्हें अब धमकी देने के मामले में फंसाया जा रहा है.
फैजान ने बताया कि उसने शाहरुख पर 'दो समुदायों में दुश्मनी पैदा करने' की शिकायत दर्ज करवाई थी. उसने एक वीडियो का लिंक शेयर करते हुए शाहरुख पर गंभीर आरोप लगाए हैं. फैजान का आरोप है कि 'अंजाम' (1994) फिल्म में शाहरुख ने दिखाया कि उन्होंने एक हिरण की हत्या की है और वो अपने स्टाफ से उस हिरण का मांस पकाकर खाने को कहते हैं. फैजान का आरोप है कि फिल्म में इस तरह का सीन दिखाया जाना दो समुदायों में दुश्मनी का कारण बन सकता है. एक वीडियो में फैजान ने आरोप लगाया कि कुछ आतंकी तत्वों से भी शाहरुख का कनेक्शन है.
'मेरा फोन 2 नवंबर को चोरी हो गया था...', शाहरुख खान को धमकी के आरोप में फंसे फैजान का दावा
सलमान को मिल रही धमकियों का भी है हिरण कनेक्शन बॉलीवुड स्टार सलमान खान पर साल 1998 में फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग के दौरान, राजस्थान में काले हिरण का शिकार का आरोप है. राजस्थान का बिश्नोई समाज काले हिरण को बहुत पवित्र मानता है. इसके बाद से बिश्नोई समाज सलमान खान से खफा है. ये मामला अभी भी कोर्ट में है. साल 2018 में जब सलमान खान, इस केस की एक हियरिंग के लिए जोधपुर के कोर्ट में हाजिर हुए थे तो लॉरेंस ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी.