
शारदा सिन्हा को पद्म विभूषण मिलने पर बेटे को हुआ गर्व, 2 महीने पहले हुआ था 'बिहार कोकिला' का निधन
AajTak
शनिवार की रात केंद्र सरकार ने पद्म पुरस्कार 2025 की लिस्ट जारी की थी जिसमें मनोरंजन की दुनिया के कई सारे सितारों का नाम शामिल है. इसमें बिहार की फोक सिंगर दिवंगत शारदा सिन्हा का भी नाम था. उनके अंशुमन को अपनी दिवंगत मां पर बेहद गर्व हो रहा है. उन्होंने इसे पूरे बिहार को डेडिकेट किया है.
भारत के सबसे सर्वोच्च पुरस्कारों की बात की जाए, तो इसमें भारत रत्न और पद्म पुरस्कार सबसे पहले पायदान पर आते हैं. इन पुरस्कारों की अहमियत देश में सबसे ज्यादा मानी जाती है. हाल ही में शनिवार की रात केंद्र सरकार ने पद्म पुरस्कार 2025 की लिस्ट जारी की थी जिसमें मनोरंजन की दुनिया के कई सितारों के नाम शामिल हैं. इसमें बिहार की लोक गायिका दिवंगत शारदा सिन्हा का भी नाम है.
शारदा सिन्हा को मिला पद्म विभूषण, बेटे ने दिया बयान
दिवंगत शारदा सिन्हा को पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर उनका परिवार बेहद खुश और गौरवान्वित महसूस कर रहा है. उनके बेटे अंशुमन सिन्हा ने इस खास मौके पर मीडिया से भी बातचीत की. वो कहते हैं- ये बिहार के लिए बेहद गर्व महसूस करने का पल है. ये बिहार के इतिहास में एक उपलब्धि है कि उसे फोक म्यूजिक में तीनों सर्वोच्च सम्मान हासिल हुए हैं.
अंशुमन ने आगे सरकार का धन्यवाद भी किया. 'मैं केंद्र सरकार का धन्यवाद करना चाहूंगा क्योंकि ये बात एक मैसेज देगा उन सभी लोगों को कि आप लोक संगीत के जरिए भी अपना नाम देशभर में बना सकते हैं. हम इस चीज का काफी समय से इंतजार कर रहे थे और मैं पूरे दिल से इस पुरस्कार को अपनाता हूं. मैं पूरे देश को मुबारकबाद देना चाहूंगा, इस लोक कल्चर को दिए गए सम्मान के लिए.'
बिहार की सबसे लोकप्रिय लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन 5 नवंबर, 2024 को हुआ था. उनका योगदान बिहार के फोक म्यूजिक को जगह-जगह फैलाने में काफी ज्यादा रहा है. उन्हें अपने योगदान के लिए इससे पहले पद्म भूषण पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था.
कौन-कौन कलाकार होगा पद्म पुरस्कारों से सम्मानित

john Abraham Exclusive: बॉलीवुड के 'हैंडसम हंक' कहे जाने वाले एक्टर जॉन अब्राहम अपनी हर फिल्म में एक अलग कहानी लेकर आते हैं. अब वो एक बार फिर एक अनोखी देशभक्ति की कहानी बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं. उनकी फिल्म 'द डिप्लोमेट' में वो एक इंडियन डिप्लोमेट का किरदार निभा रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने क्या कहा? देखें VIDEO

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.