
शादी के 4 साल बाद मां बनने वाली हैं Dipika Kakar ? प्रेग्नेंसी पर ननद सबा इब्राहिम ने दिए हिंट
AajTak
अटकलें हैं कि टीवी की पॉपुलर सिमर बहू यानी दीपिका कक्कड़ इब्राहिम पहली बार मां बनने वाली हैं. प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर दीपिका और शोएब चुप्पी साधे हुए हैं. लेकिन शोएब की बहन सबा इब्राहिम ने अपने व्लॉग में भाभी दीपिका की प्रेग्नेंसी को लेकर हिंट दिया है. दीपिका के व्लॉग देखकर भी लोगों ने उनके प्रेग्नेंट होने के हिंट्स मिले.
टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इब्राहिम को लेकर बड़ी खबर सुनने को मिल रही है. ऐसी न्यूज जिसे सुनकर आपका दिन बन जाएगा. अटकलें हैं दीपिका कक्कड़ मां बनने वाली हैं. शादी के 4 साल बाद दीपिका और शोएब इब्राहिम पेरेंट्स बनने वाले हैं. हालांकि अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है, इसलिए सेलिब्रेशन मूड में आने की जरूरत नहीं है.
क्या प्रेग्नेंट हैं दीपिका?
प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर दीपिका और शोएब चुप्पी साधे हुए हैं. लेकिन शोएब की बहन सबा इब्राहिम ने अपने व्लॉग में भाभी दीपिका की प्रेग्नेंसी को लेकर हिंट दिया है. यूट्यूबर सबा अपने व्लॉग में फैंस से बात कर रही थीं, तभी सबा ने बताया कि भाभी दीपिका की तबीयत ठीक नहीं है. इससे पहले जब सबा इब्राहिम अपने व्लॉग में शादी के गिफ्ट्स अनबॉक्स कर रही थीं, तब वहां उनका पूरा परिवार मौजूद था. लेकिन दीपिका कक्कड़ वहां भी गायब थीं. सबा ने व्लॉग में कहा था- दीपिका मार्केट नहीं गईं क्योंकि उनकी तबीयत खराब थी. इतना ही नहीं दीपिका के व्लॉग देखकर भी लोगों ने उनके प्रेग्नेंट होने के हिंट्स मिले.
ऐसे मिले दीपिका की प्रेग्नेंसी के हिंट्स
दीपिका ने अपने एक वीडियो में खाने पर बात की. क्रेविंग्स के बारे में बताया. लागातार मिल रहे इन हिंट्स को देखकर यूजर्स अटकलें लगा रहे हैं कि दीपिका शायद मां बनने वाली हैं. तभी उनकी तबीयत इन दिनों ज्यादातर खराब चल रही है. वहीं खाने के वीडियो वो ज्यादा बना रही हैं, क्योंकि प्रेग्नेंसी में अलग अलग चीजें खाने का मन करता है. फैंस को उम्मीद है प्रेग्नेंसी की इन अटकलों पर दीपिका और शोएब जल्द ही जवाब दें और सच सबके सामने रखें कि वो प्रेग्नेंट हैं या नहीं.
4 साल पहले हुई थी शादी

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.