
शादी के बाद एक दूसरे के प्यार में डूबे दिखे Farhan Akhtar-Shibani Dandekar, लव बर्ड्स ने पैपराजी को बांटी मिठाइयां
AajTak
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर आखिरकार शादी के बंधन में बंध गए हैं. कपल अपनी नई जिंदगी का आगाज करके बेहद खुश है. न्यूली मैरिड फरहान और शिबानी ने अपनी खुशियां पैपराजी संग भी शेयर की और उन्हें मिठाइयां बांटी.
बॉलीवुड के न्यूलीवेड कपल फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर कसमों-वादों के साथ अपनी नई जिंदगी का आगाज कर चुके हैं. फरहान और शिबानी ने नई रीति रिवाजों के साथ हमेशा एक दूजे के साथ रहने का वादा किया. शादी के बाद न्यूली मैरिड कपल को पहली बार मुंबई में उनके बांद्रा के घर के बाहर स्पॉट किया गया. दोनों ने पैपराजी को अपनी शादी की मिठाई खिलाकर उनका मुंह भी मीठा किया.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.