शर्मनाक! सगाई की थीम 'स्वर्ग', हवा में ट्रे के साथ लटकाई गईं लड़कियां, VIDEO देख भड़के लोग
AajTak
Heaven Themed Wedding: इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक इंगेजमेंट सेरेमनी को आलीशान दिखाने के लिए दो लड़कियों को हॉल में लटका दिया जाता है. उनके हाथों में अंगूठी वाली ट्रे हैं.
भारतीय शादियां ढेरों रीति रिवाजों के साथ साथ नाच गाने के बिना अधूरी रहती हैं. आजकल तो शादियों में थीम भी रखी जा रही हैं. सोशल मीडिया ऐसे वीडियो से भरा पड़ा है, जिनमें आप प्री वेडिंग से लेकर रिसेप्शन में नाच गाना होते देख सकते हैं. इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. ये सगाई का वीडियो है.
इसकी थीम 'स्वर्ग' रखी गई. इसमें लड़कियों को उड़ने वाली एंजेल्स के तौर पर दिखाने के लिए जो तरीका अपनाया गया, उसे देखकर लोगों ने अपना माथा पकड़ लिया. इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
वीडियो को इंस्टाग्राम पर निकिता चतुर्वेदी नाम के अकाउंट से शेयर किया गया. इस वायरल वीडियो में आप लड़कियों को सफेद रंग के कपड़ों में हॉल में लटका हुआ देख सकते हैं. इन्होंने अपने हाथों में ट्रे पकड़ी हुई हैं. जिनमें कपल के लिए अंगूठी रखी हैं.
वीडियो के कैप्शन में निकिता चतुर्वेदी ने लिखा है, 'कमेंट करें, मैं तभी शादी करूंगी जब... अब ऑटो करेक्टर को अपना स्टेटमेंट पूरा करने दें.' उन्होंने एक और वीडियो शेयर किया है. जिसमें कपल स्टेज तक चलते हुए आता है. आसपास सफेद कपड़ों में लड़कियों को नाचते हुए दिखाया गया है. फिर दोनों एक एक दूसरे को अंगूठी पहनाते हैं.
वहीं इस वीडियो को दो मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इसे 35 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है. लोग कमेंट करते हुए इसे 'अमानवीय' और 'क्रूरता' बता रहे हैं. जबकि कुछ लोगों का कहना है कि ये बहुत ही खतरनाक है.
इस पर एक यूजर लिखता है, 'ये बहुत ही क्रूरता है. मेरे कहने का मतलब है कि वो भी इंसान हैं.' एक अन्य यूजर लिखता है, 'ये अमानवीय है. केवल दिखावे के लिए, इंसानों के साथ शो पीस की तरह व्यवहार कर रहे हैं.' तीसरे यूजर का कहना है, 'इस कैप्शन के अलावा ये काफी दर्दनाक है. उन बेचारी लड़कियों को अमीर लोगों के लिए हवा में घंटों तक के लिए लटका दिया गया. ये सबसे वाहियात ट्रेंड है.'
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.