'शराबी और अपराधियों' के लिए यहां निकली नौकरी, विज्ञापन वायरल, करना होगा ये काम
AajTak
job advertisement viral: पोस्ट को बाद में डिलीट कर दिया गया. लेकिन ये तब तक 1500 बार शेयर हो चुकी थी. इस पर हजारों लोग कमेंट कर चुके थे. पब की ये टेक्नीक भी काम आ गई.
नौकरी के लिए एक विज्ञापन जारी हुआ. जिसमें 'शराबियों और क्रिमिनल रिकॉर्ड वाले लोगों' को भर्ती करने की बात कही गई है. ऑस्ट्रेलिया के तस्मानिया के एक ग्रामीण पब ने विज्ञापन फेसबुक पर जारी किया है. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि स्टाफ मिलने में दिक्कत हो रही थी. Weldborough Hotel ने अपने फेसबुक पर पोस्ट किए विज्ञापन में लिखा है कि रसोई और फ्रंट-ऑफ-हाउस स्टाफ की भर्ती की जाएगी. इससे कोई फरक नहीं पड़ता कि कर्मचारी अतीत में क्रिमिनल रहे हों, ड्रग्स या शराब पीने की लत हो.
होटल ने कहा है कि वो किसी को भी नौकरी पर रखने को तैयार है. खासतौर पर क्रिसमस सीजन के लिए. विज्ञापन में लिखा है, 'हम अधिक उपलब्धि हासिल किए लोगों की तलाश कर रहे हैं, जिनके पास अधिक प्रेशर वाले वातावरण में काम करने का अनुभव हो, जैसे गॉर्डन रामसे या हेस्टन ब्लूमेंथल के मामले में होता है. खैर, हम किससे मजाक कर रहे हैं?'
डेली स्टार ने गार्जियन की रिपोर्ट के हवाले से लिखा है कि पोस्ट को बाद में डिलीट कर दिया गया. लेकिन ये तब तक 1500 बार शेयर हो चुकी थी. इस पर हजारों लोग कमेंट कर चुके थे.
एक यूजर ने इसे 'सबसे बढ़िया जॉब विज्ञापन' तक बताया. पब्लिकेशन ने दावा किया कि पोस्ट किए जाने के कुछ दिनों बाद ही होटल के पास पांच आवेदन आए. यानी उसकी ये रणनीति काम कर गई. अब उसका कहना है कि क्रिसमस के बाद भी पब खुला रहेगा.
अमेरिका में एक युवती को खाने की हर चीज से एलर्जी है. ऐसे में वह अपनी भूख मिटाने के लिए सिर्फ दो तरह के स्पेशल फूड सप्लीमेंट पर निर्भर हैं. उसे इस दुर्लभ बीमारी का पता 2017 में चला था. इसके बाद से वह सिर्फ दो तरह का ही खाना खाती हैं. जानते हैं ये दो फूड आयटम क्या-क्या हैं और कैसे जिंदगी जी रही है ये लड़की?
मुनीर खान की सबसे खास बात यह है कि उनकी नवाचारों का उद्देश्य आम लोगों के जीवन को और भी सुविधाजनक बनाना है. चाहे वह एक ‘स्मार्ट वॉटर बोटल’ हो, ‘स्मार्ट सॉइल टेस्टिंग डिवाइस’ हो, या हाल ही में विकसित किया गया ‘एआई-एन्हांस्ड आई-ग्लासेस’, हर एक आविष्कार में एक ऐसी विशेषता है जो जीवन को सरल और सुविधाजनक बनाती है.
'मुझे आर्मी में नहीं जाना...', सेना में भर्ती से बचने के लिए लड़के ने खा-खाकर बढ़ा लिया वजन, हुई जेल
दक्षिण कोरिया में एक 26 साल के शख्स ने सेना में शामिल होने से बचने के लिए ऐसा तिकड़म लगाया कि उसे जेल की हवा खानी पड़ गई. यह मामला इस समय सुर्खियों में है और बेहद दिलचस्प भी.
सीबीएसई बोर्ड 10वीं और कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखों की घोषणा पहले ही कर दी है. अब बोर्ड की तरफ से परीक्षा को लेकर गाइडलाइंस जारी हुई है. भारत और विदेश में सभी सीबीएसई-संबद्ध स्कूलों के लिए 2024-25 शैक्षणिक सत्र के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा, प्रोजेक्ट वर्क और आंतरिक मूल्यांकन 1 जनवरी, 2025 से आयोजित किया जाएगा.