
शमिता शेट्टी के बर्थडे का होगा ग्रैंड सेलिब्रेशन, इन दो बिग बॉस कंटेस्टेंट की एंट्री पर बैन
AajTak
शिल्पा शेट्टी अपनी बहन शमिता शेट्टी के लिए 2 फरवरी को एक ग्रैंड बर्थडे पार्टी ऑर्गेनाइज कर रही हैं. मुंबई के बास्टियन रेस्त्रां में यह पार्टी गई है. बिग बॉस हाउस के कई कंटेस्टेंट्स इस पार्टी में शामिल होंगे, लेकिन तेजस्वी और करण कुंद्रा को इस पार्टी में इनवाइट नहीं किया गया है.
चार महीने तक ऑनएयर चले शो 'बिग बॉस 15' का रविवार को ग्रैंड फिनाले हुआ. इस शो को टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने जीता. 40 लाख रुपये और ट्रॉफी वह घर लेकर लौटीं. रियलिटी शो में शमिता शेट्टी और तेजस्वी के बीच दर्शकों को शुरू से ही 36 का आंकड़ा नजर आया. इस सीजन की शायद यही सबसे बड़ी हाइलाइट भी रहीं. एक टास्क में फैन्स ने देखा था कि तेजस्वी प्रकाश ने किस तरह शमिता शेट्टी को करण कुंद्रा के ऊपर से खींचकर उतारा था और उन्हें 'आंटी' कहकर संबोधित किया था. शमिता के सपोर्टर्स को तेजस्वी की यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आई थी. यहां तक की बहन शिल्पा शेट्टी ने भी तेजस्वी के इस कॉमेंट को वीकनेस साइन बताया था.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.