शख्स ने बनाया Burger खाने का World Record, अब तक 34000 का आंकड़ा पार
AajTak
अब उनके बिग मैक बर्गर खाने का आंकड़ा 34,128 हो गया है. बर्गर खाने के अपने इस सफर को डोनाल्ड ने करीब 52 साल पहले शुरू किया था. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, ये तारीख 17 मई, 1972 थी.
इस शख्स ने सबसे अधिक बर्गर खाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वो दुनिया का पहला ऐसा शख्स बन गया है, जिसने सबसे अधिक बर्गर खाए हैं. शख्स का नाम डोनाल्ड गोर्स्के है. साल 2023 में 70 साल के डोनाल्ड ने 728 अतिरिक्त बर्गर खाए. इससे पहले भी ये रिकॉर्ड उन्हीं के नाम था. अब उनके बिग मैक बर्गर खाने का आंकड़ा 34,128 हो गया है. बर्गर खाने के अपने इस सफर को डोनाल्ड ने करीब 52 साल पहले शुरू किया था. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, ये तारीख 17 मई, 1972 थी.
उनका कहना है, 'मैं शायद जीवन भर इन्हें खाता रहूंगा.' उस दिन के बाद से वह अपने प्रत्येक बर्गर का हिसाब रखने लगे. वो इसके बॉक्स को अपनी कार में रखते थे और पहले दिन से ही गिनती शुरू कर देते थे. अमेरिका के विस्कॉन्सिन के रहने वाले डोनाल्ड एक रिटायर्ड जेल अधिकारी हैं. उन्होंने दशकों से अपने बर्गर के कंटेनर और रसीद को सुरक्षित रखा है. उन्होंने इस मामले में पहला वर्ल्ड रिकॉर्ड साल 1999 में बनाया था. शुरुआत में वो प्रतिदिन 9 बर्गर खाते थे. बाद में उन्होंने ये संख्या 2 कर दी. वो एक दोपहर के लंच में और दूसरा रात के डिनर में खाते थे.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार, डोनाल्ड गोर्स्के ताजा बर्गर खरीदने के लिए रोजाना मैकडॉनल्ड्स जाते थे. हालांकि रिटायर्ड होने के बाद से वो हफ्ते में दो बार जाकर ढेर सारे बर्गर ले आते हैं. एक को तुरंत खा लेते हैं और बाकी को घर में रखते हैं. भूख लगने पर वो आलू के चिप्स, फ्रूट बार और आइसक्रीम भी खाते हैं. उन्होंने 1984 में बर्गर किंग व्हॉपर को ट्राय किया. हालांकि अपने पसंदीदा बिग मैक से भी जुड़े रहे. उन्होंने बताया, 'जब मुझे कोई चीज पसंद आती है, तो मैं हर समय उससे जुड़ा रहता हूं.'
उनका कहना है कि उन्हें बर्गर खाने की वजह से कभी भी स्वस्थ्य से जुड़ी दिक्कत नहीं हुई है. हालांकि बाद में उन्होंने फ्रेंच फ्राइज खाना बंद कर दिया. इसके साथ ही वो रोजाना 6 मील तक चलते भी हैं.
जूनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी ओएमआर शीट देख सकते हैं. बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा प्रत्येक भर्ती परीक्षा के आयोजन के अगले 7 दिनों के अंदर ओएमआर शीट को ऑनलाइन अपलोड कर दिया जाएगा, ताकि परीक्षा परिणाम में पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके.
शादियों का सीजन अपने चरम पर है, और सोशल मीडिया पर इन दिनों शादी से जुड़े अनगिनत वीडियो छाए हुए हैं. कहीं शादी के संगीत की रंगीनियां लोगों का दिल छू रही हैं, तो कहीं दूल्हे के मजेदार नखरे और अंदाज वायरल हो रहे हैं. किसी वीडियो में दूल्हा-दुल्हन की हल्की-फुल्की नोकझोंक नजर आ रही है, तो कहीं मेहमानों की मस्ती और डांस लोगों का ध्यान खींच रहे हैं.
Lava Blaze Duo Lauch Date: लावा जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Lava Blaze Duo लॉन्च करने वाला है. इस स्मार्टफोन में हमें डुअल डिस्प्ले, 64MP का रियर कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है. हैंडसेट Amazon पर लिस्ट हो चुका है. कंपनी इसे अगले हफ्ते लॉन्च करेगी. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.