
शख्स ने खरीदी पुरानी अलमारी, खोलते ही निकला 1 करोड़ कैश!
AajTak
शख्स ऑनलाइन सेकंड हैंड एक अलमारी की खरीदारी की, लेकिन जैसे ही उसने इसे खोलकर देखा चौंक गया. अलमारी के अंदर एक करोड़ रुपये से अधिक कैश भरा हुआ था.
एक शख्स सेकंड हैंड अलमारी खरीद कर घर लाया. लेकिन जैसे ही उसने इसे खोलकर देखा वो चौंक गया. दरअसल, अलमारी में से एक करोड़ रुपये से अधिक का कैश निकला. इस अलमारी को उसने ऑनलाइन साइट eBay से खरीदा था.
शख्स का नाम थॉमस हेलर (Thomas Heller) है, जो जर्मनी के Bitterfield का रहने वाला है. 'डेली मेल' की रिपोर्ट के मुताबिक, थॉमस ने किचन में सामान रखने के लिए एक सेकंड हैंड अलमारी की खरीदारी की थी. इसके लिए उसने 19 हजार रुपये चुकाए थे. लेकिन कैबिनेट खोलते ही उसकी आंखें फटी रह गईं.
दरअसल, इस कैबिनेट के अंदर से उसे दो बॉक्स मिले, जिनको खोलने के बाद उसके अंदर से 1 करोड़ 19 लाख रुपये कैश निकला. हालांकि, थॉमस ने इन पैसों को अपनी जेब में रखने के बजाय, स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया, ताकि पैसे उसके असली मालिक के पास पहुंच जाएं.
जांच के बाद पता चली सच्चाई
पुलिस ने जांच कर पता लगाया कि ये पैसे 91 साल की एक बुजुर्ग महिला के हैं, जो Halle सिटी में रहती है. अलमारी की पहली ऑनर भी वही थी. उसके पोते ने अलमारी को बेचा था, लेकिन उसे ये बात नहीं पता थी कि इसमें बुजुर्ग महिला ने कैश रखा है.
Man finds £130,000 CASH in kitchen cabinets he bought on eBay https://t.co/d238Ywo4qR

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!