
'वो तुम्हारे होने वालो बच्चों की मां...', जब ऋषि कपूर ने को रणबीर बताई पिता बनने की जिम्मेदारी
AajTak
दिवंगत एक्टर और रणबीर कपूर के पापा ऋषि कपूर का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो रणबीर को एडवाइस दे रहे हैं कि कैसे अपनी होने वाली बीवी और बच्चों का ध्यान रखना है. रणबीर भी वीडियो में उन्हे ध्यान से सुनते देखे जा सकते हैं.
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पेरेंटहुड को अपनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. आलिया ने इंस्टाग्राम पर रणबीर के साथ सोनोग्राफी की इमेज देखते हुए एक प्यारी सी फोटो शेयर की. इस फोटो को पोस्ट कर आलिया कैप्शन लिखा- 'बेबी, जल्द आ रहा है...'. इस खबर के बाद से ही फैन्स और इंडस्ट्री में खुशी की लहर दौड़ गई है. आलिया और रणबीर ने 14 अप्रैल 2022 को एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी, जिसके तीन महीने बाद ही ये खुशखबरी अब सबके सामने है.
ऋषि कपूर का वीडिया वायरल
भट्ट और कपूर दोनों ही परिवार के लोग इस बात की खुशियां मना रहे हैं और सोशल मीडिया पर जाहिर भी कर रहे हैं. नीतू कपूर से लेकर सोनी राजदान तक, सब इस नए नन्हे मेहमान के स्वागत की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन इन सब के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जो दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर का है. इस वीडियो में ऋषि कपूर एक दिन दादा बनने की बात करते दिख रहे हैं और रणबीर कपूर को एडवाइस दे रहे हैं कि अपनी फ्यूचर वाइफ का कैसे ध्यान रखना है.
आलिया-रणबीर दो साल के अंदर दोबारा दे सकते हैं 'गुड न्यूज'! कुंडली में है बेटा-बेटी के योग
rishi sir would be the happiest 🥺❤ wish he was there...#ranbirkapoor #aliabhatt pic.twitter.com/eKZsBuMYlL

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.