
वो डायरेक्टर जिसकी फिल्म बंद होने के बाद रो पड़े थे सुशांत सिंह राजपूत, हॉलीवुड फिल्मों को मिला ऑस्कर नॉमिनेशन
AajTak
शेखर कपूर ने हिंदी में सिर्फ तीन फिल्में बनाईं और तीनों ही फिल्मों को बॉलीवुड की सबसे आइकॉनिक फिल्मों में गिना जाता है. लेकिन उनका नाम बहुत सारी ऐसी फिल्मों से जुड़ा है, जिनपर काम शुरू तो हुआ, लेकिन ये कभी बन नहीं पाईं. इन्हीं में से एक फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत भी काम करने वाले थे और उन्होंने इसके लिए बहुत तैयारी की थी.
'मिस्टर इंडिया' बहुत सारे लोगों के लिए स्क्रीन पर देखा हुआ पहला सुपरहीरो था. गायब होकर अच्छे काम करने वाले इस सुपरहीरो को स्क्रीन पर उतारने वाले शेखर कपूर, खुद भी बॉलीवुड से बहुत गायब ही रहे. शेखर की सिर्फ तीन हिंदी फिल्में जनता ने बड़े पर्दे पर देखी हैं, लेकिन ये तीनों इतनी कमाल की फिल्में हैं कि जब भी शेखर के बॉलीवुड कमबैक की बात होती है तो सिनेमा फैन्स खुश हो जाते हैं.
शेखर की आखिरी हिंदी फिल्म 'बैंडिट क्वीन' 1994 में रिलीज हुई थी. तीन नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली इस फिल्म ने दर्शकों को झिंझोड़ कर रख दिया था. लेकिन इसके बाद लोग शेखर की अगली फिल्म का इंतजार करते रहे, जो आज तक नहीं आई. ऐसा नहीं है कि शेखर ने इसके बाद किसी हिंदी फिल्म को हाथ नहीं लगाया, मगर उनकी कई फिल्में तो कागज पर ही रह गईं और कई जो शुरू हुईं, वो कुछ दिन बाद डब्बा बंद हो गईं.
कितनी बार तो ये भी हुआ कि शेखर ने कोई फिल्म बनानी शुरू की, लेकिन क्रिएटिव डिफ़रेंस के चलते उन्होंने इसे बीच में ही छोड़ दिया. ऐसी ही एक फिल्म 'पानी' भी थी, जिसके लीड एक्टर स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत होने वाले थे. शेखर कपूर ने खुद एक ऑनलाइन बातचीत में मनोज बाजपेयी को बताया कि 'पानी' पर काम बंद होने के बाद सुशांत को रोना आ गया था. इतना ही नहीं, खुद शेखर भी सुशांत के साथ रो पड़े थे.
क्या थी 'पानी' की कहानी? शेखर कपूर की 'पानी' एक डिस्टोपियन दुनिया पर बनी भारी VFX वाली फिल्म होनी थी. ये एक ऐसे शहर की कहानी थी जहां पानी की बहुत कमी थी. फिल्म में सुशांत का किरदार गोरा, लोअर सिटी का रहने वाला था जहां गरीब रहते हैं और पानी बहुत कम सप्लाई होता है. बताया जाता है कि सुशांत ने इस फिल्म के लिए तैयारी करने में जान लगा दी थी. मगर रिपोर्ट्स बताती हैं कि शेखर और फिल्म प्रोड्यूस कर रही कम्पनी यश राज फिल्म्स के आदित्य चोपड़ा में क्रिएटिव डिफ़रेंस हो गए, जिसके कारण फिल्म बंद हो गई.
शेखर के साथ आमिर खान, ऋतिक रोशन की फिल्में भी हुईं बंद 'पानी' से पहले भी शेखर के कई प्रोजेक्ट बीच में अटक चुके हैं. 1987 में आई 'मिस्टर इंडिया' के बाद शेखर 1992 में एक और साइंस-फिक्शन फिल्म 'टाइम मशीन' पर कम कर रहे थे, जिसके हीरो आमिर खान होने वाले थे. फिल्म में आमिर के साथ रवीना टंडन, नसीरुद्दीन शाह और रेखा भी होने वाले थे. बीच में बंद हो चुकी इस फिल्म के शूट का वीडियो भी आपको यूट्यूब पर मिल जाएगा. 'जोशीले' 'बरसात' 'रूप की रानी चोरों का राजा' और 'प्रेम' जैसी कई फिल्मों के डायरेक्टर शुरुआत में शेखर कपूर ही थे.
2020 में 'कहो न प्यार है' की एनिवर्सरी पर फिल्ममेकर राकेश रोशन ने बताया था कि ऋतिक को शेखर कपूर की फिल्म 'ता रा रम पम' के लिए फाइनल कर लिया गया था. फिल्म में ऋतिक के साथ प्रीति जिंटा होने वाली थीं, लेकिन ये फिल्म शुरू ही नहीं हो सकी. बाद में इसी नाम से सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की एक फिल्म जरूर आई, मगर वो शेखर की ही स्क्रिप्ट पर बेस्ड थी या नहीं ये नहीं बताया जा सकता.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.