![वोट पड़ेगा, भारत बढ़ेगा: मतदाता पहचान पत्र नहीं है तो कैसे डालें वोट? जानिए- दूसरा तरीका](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/04/17/2790199-voter-id-1.jpg?im=FitAndFill=(600,315))
वोट पड़ेगा, भारत बढ़ेगा: मतदाता पहचान पत्र नहीं है तो कैसे डालें वोट? जानिए- दूसरा तरीका
Zee News
How to vote without voter id: लोकसभा चुनाव में मतदाता फोटो पहचान पत्र के विकल्प के रूप में अपनी पहचान से जुड़े वैकल्पिक दस्तावेजों को साथ ले जा सकते हैं. वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान पत्रों में से किसी एक का प्रयोग करके भी लोग अपने मत का प्रयोग कर सकते हैं.
How to vote without voter id: लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. कई बार यह देखने को मिलता है कि मतदाता पहचान पत्र नहीं होने के चलते लोग वोट करने नहीं जाते हैं. ऐसी स्थिति में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान पत्रों में से किसी एक का प्रयोग करके भी लोग अपने मत का प्रयोग कर सकते हैं.
More Related News