वोट डालने पहुंचे एक्टर धर्मेंद्र को आया पैपराजी पर गुस्सा, बोले- मालूम है जो आप मुझसे कहलवाना चाहते हैं
AajTak
धर्मेंद्र सोमवार को मुंबई के जुहू इलाके में वोट डालने पहुंचे थे. लाल कलर की चेक शर्ट और ब्लैक हैट में धर्मेंद्र हमेशा की तरह बहुत कूल लग रहे थे. मगर वोट डालकर बाहर निकलते वक्त एक सवाल ने उनकाथोड़ा मूड बिगाड़ दिया.
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के वेटरन एक्टर धर्मेंद्र को उनके कूल और मजेदार अंदाज के लिए जाना जाता है. फिल्मों में कई मस्तमौला किरदार निभा चुके धर्मेंद्र रियल लाइफ में भी काफी कूल हैं और सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ दिलचस्प बातें शेयर करते रहते हैं. मगर सोमवार को धर्मेंद्र थोड़े गुस्से में और इरिटेट होते नजर आए.
सोमवार को धर्मेंद्र मुंबई के एक स्कूल में वोट डालने पहुंचे थे. वोट डालकर बाहर निकलते हुए धर्मेंद्र पैपराजी एक सवाल पर नाराज नजर आए. उन्होंने सवाल करने वाले को नसीहत भी दे डाली.
'वीरू' को आया गुस्सा 88 साल के धर्मेंद्र, बॉलीवुड के आइकॉनिक एक्टर्स में से एक हैं. 'शोले' में वीरू का यादगार किरदार निभाने वाले धर्मेंद्र सोमवार को मुंबई के जुहू इलाके में वोट डालने पहुंचे थे. लाल कलर की चेक शर्ट और ब्लैक हैट में धर्मेंद्र हमेशा की तरह बहुत कूल लग रहे थे. मगर वोट डालकर बाहर निकलते वक्त एक सवाल ने उनकाथोड़ा मूड बिगाड़ दिया.
पैपराजी वरिंदर चावला के एक वीडियो में धर्मेंद्र एक कैमरापर्सन के किसी वोटिंग से जुड़े सवाल से इरिटेट होते नजर आ रहे हैं. इस सवाल के जवाब में उन्होंने पलटकर नसीहत दे डाली. वीडियो में वो बोलते नजर आ रहे हैं, 'यार अच्छे शहरी बनो, रईस बच्चे बनो, मां-बाप से प्यार करो, आपको मालूम है जो आप मुझसे कहलवाना चाहते हैं.'
धर्मेंद्र ने की थी हेमा मालिनी के लिए वोट देने की अपील लोकसभा चुनाव 2024 में, सोमवार को पांचवें चरण की वोटिंग चल रही है. धर्मेंद्र की पत्नी, हेमा मालिनी मथुरा से सांसद हैं और उनके निर्वाचन क्षेत्र के लिए वोटिंग दूसरे चरण में हो चुकी है.
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.