वॉन्टेड अपराधी को पकड़ने पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम पर हमला, सरकारी वाहन भी क्षतिग्रस्त
AajTak
द्वारका के मोहन गार्डन थाने के पुलिसकर्मियों की टीम एक वॉन्टेड अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए इलाके में पहुंची थी. जिसके खिलाफ डकैती और झपटमारी के कई मामले दर्ज हैं. तभी स्थानीय लोग वॉन्टेड अपराधी के समर्थन में उतर आए और पुलिस टीम पर हमला कर दिया.
दिल्ली पुलिस की एक टीम पर उस वक्त कुछ लोगों ने हमला कर दिया, जब वे एक अपराधी को पकड़ने के लिए दबिश देने पहुंचे थे. यह वारदात देर रात की है. पुलिस एक सूचना के आधार पर एक वॉन्टेड अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए गई थी. लेकिन मौके पर अपराधी के परिजनों ने कुछ लोगों के साथ मिलकर पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया.
यह वारदात पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन की है. स्थानीय पुलिस के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि यह घटना दरम्यानी रात को उस वक्त हुई जब द्वारका के मोहन गार्डन थाने के पुलिसकर्मियों की एक टीम वॉन्टेड अपराधी आदिल को गिरफ्तार करने इलाके में पहुंची थी. आदिल के खिलाफ डकैती और झपटमारी के कई मामले दर्ज हैं.
जब पुलिस वहां पहुंची को स्थानीय लोग वॉन्टेड अपराधी के समर्थन में उतर आए और पुलिस टीम की आवाजाही में बाधा डाली. उन पर कथित रूप से हमला किया. इस घटना के दौरान तीन पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आईं हैं.
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विचित्र वीर ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमले के बाद राजौरी गार्डन और तिलक नगर पुलिस थानों से अधिक संख्या में पुलिसकर्मियों को मौके पर बुलाया गया. और इसके बाद आरोपी आदिल, उसके माता-पिता और चचेरे भाई को पुलिस ने मौके से पकड़ लिया.
एक पुलिस अफसर ने कहा कि उन्होंने पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में कुछ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस के अनुसार, रविवार शाम को मोहन गार्डन पुलिस स्टेशन की पुलिस की एक टीम ने आदिल का पता लगाया.
डीसीपी विचित्र वीर ने कहा कि रात करीब 9 बजे, जब टीम आदिल के घर पहुंची, तो उसके माता-पिता और अन्य रिश्तेदारों ने उनका रास्ता रोक दिया. जब पुलिस टीम ने उनका विरोध किया, तो आदिल और उसके परिवार के सदस्यों ने उन पर हमला कर दिया और उनकी कार को भी निशाना बनाया. हमले में कार क्षतिग्रस्त हो गई.
रांची में ऑटो से यात्रा करने वाली दो बहनें अचानक लापता हो गईं जिसके बाद उनके परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों बहनों के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटियों को उसी ऑटो ड्राइवर ने अगवा किया है जिसमें दोनों सफर कर रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं.
जमशेदपुर में पुलिस ने दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर चोर शाहरूख खान और उसका साथी सैफ अली गिरफ्तार किया है. शाहरूख दिन में ग्राहक बनकर दुकानों का निरीक्षण करता और रात में चोरी करता था. पुलिस ने चोरी का सामान नकद ₹3,500, पांच मोबाइल और आभूषण बरामद किए हैं. अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'