विदेश से लौटे MBBS छात्र अब करेंगे दो साल इंटर्नशिप! जानिए- इस नये नियम पर क्या बोले छात्र और एक्सपर्ट
AajTak
विदेश में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों को लेकर नेशनल मेडिकल काउंसिल के लिए नये नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके अनुसार, ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले छात्रों के सर्टिफिकेट को मान्यता नहीं दी जाएगी साथ ही विदेश से पढ़ाई करने वाले कैंडिडेट्स को भारत में डॉक्टर बनने के लिए पहले एग्जाम और फिर 2 साल की इंटर्नशिप को क्लयिर करना होगा. इसको लेकर छात्रों ने अपनी नाराजगी जताई है.
विदेशों में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है. विदेश से एमबीबीएस करने के बाद भारत लौटे छात्रों को परीक्षा पास करने के बाद अब एक नहीं दो साल की ट्रेनिंग करनी होगी, जिसके बाद ही उन्हें डॉक्टर का दर्जा मिलेगा.नेशनल मेडिकल कमीशन के इस फैसले पर विदेश में पढा़ई कर रहे छात्र काफी नाराज हैं.
राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने विदेशी चिकित्सा स्नातकों (FMG) के लिए इंटर्नशिप के संचालन को लेकर हाल ही में एक जरूरी नोटिस जारी किया है, जिसका सीधा असर विदेश में फिलहाल मेडिकल की पढ़ाई करे रहे छात्रों पर या पढ़ाई करने का सोच रहे कैंडिडेट्स पर पड़ेगा. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, आयोग ने घोषणा की है कि ऑनलाइन थ्योरी कक्षाओं के स्थान पर ऑफ़लाइन प्रैक्टिकल और क्लिनिकल ट्रेनिंग की पुष्टि करने वाले प्रमाणपत्रों को अब मान्यता नहीं दी जाएगी. जिन कैंडिडेट्स ने ऑनलाइन पढ़ाई की है उन्हें भारत आकर पहले Foreign Medical Graduate examination (FMGE) एग्जाम देना होगा. इसके बाद इंटर्नशिप करनी होगी.
विदेश में पढ़ रहे छात्र ने कही ये बात
इस फैसले पर छात्रों का कहना है कि यह विदेश में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों के साथ ठीक नहीं है. इससे उनका समय व्यर्थ होगा. विदेश में पढ़ाई कर रहे एक मेडिकल के छात्र ने कहा कि मान लीजिए भारत में 12वीं के बाद स्टूडेंट नीट एग्जाम देने का सोच रहा है और फिर उसमें वह मेरिट में नहीं पाता. इसके बाद वह विदेश पढा़ई करने जाता है. वहां, 5 साल पढ़ाई करने के बाद वह भारत लौटता है और फिर Foreign Medical Graduate examination (FMGE) की तैयारी में थोड़ा वक्त देता है.
मेडिकल छात्र ने आगे कहा कि ये एग्जाम निकालने के बाद वह 2 साल की इंटर्नशिप करेगा फिर कहीं जाकर डॉक्टर बनेगा. इसमें कैंडिडेट को करीबन 10 साल लग जाएंगे. इससे बच्चों का समय व्यर्थ होगा. छात्र का कहना है कि यह फैसला शायद इसलिए लिया गया है ताकि अगर नीट क्लियर ना हो पाए तो विदेश में पढ़ाई करने के बजाय कैंडिडेट भारत के प्राइवेट कॉलेजों में महंगी फीस देकर पढ़ाई करें क्योंकि भारत के मुकाबले कुछ देशों में मेडिकल की पढ़ाई थोड़ी सस्ती है.
एक्सपर्ट ने बताया ये कारण
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.