
विटामिन की गोली समझकर निगल लिया एयरपॉड, पति ने कहा- किसी को मत बताना, और फिर...
AajTak
52 वर्षीय टिकटॉकर ने ऑनलाइन यह खुलासा किया कि उसने विटामिन की गोली समझकर गलती से अपने पति के ऐप्पल एयरपॉड प्रो में से एक को निगल लिया. महिला ने पूरा किस्सा बताया तो लोग हैरान रह गए.
अक्सर हम हड़बड़ी में अपनी शाम की दवा सुबह तो सुबह की दवा शाम को खा लेते हैं. लेकिन एक महिला ने दवा खाते हुए ऐसी भूल की कि दवा की जगह कुछ और ही खा लिया. अमेरिका में एक 52 वर्षीय टिकटॉकर ने ऑनलाइन यह खुलासा किया कि उसने विटामिन की गोली समझकर गलती से अपने पति के ऐप्पल एयरपॉड प्रो में से एक को निगल लिया.
दोस्त से बात करते हुए हो गई भूल
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, यह दुर्भाग्यपूर्ण लेकिन हास्यास्पद घटना तब घटी जब रियाल्टार तन्ना बार्कर अपने दोस्त के साथ सुबह की सैर पर निकली थी. इनसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार, दोस्त के साथ बातचीत करते हुए वह अपनी विटामिन की गोली लेने लगीं और गलती से अपने पति का एक एयरपॉड प्रो ड्रिंक के साथ निगल गई.
'हे भगवान ये मैंने क्या किया'
बार्कर ने बताया कि ''अपनी वॉक के दौरान आधे रास्ते में मैंने अपनी विटामिन की गोली लेने का फैसला किया. मुझे एहसास हुआ कि ये गले में अटक गया है तो मैंने और पानी पी लिया. अपनी फ्रेंड को बाय कहा और एयरपॉड वापस कान में लगाने चली तो देखा हाथ में तो विटामिन की गोली है. मुझे तुरंत समझ आया कि ये मैंने क्या किया- गलती से एयरपॉड ही खा लिया. हे भगवान, मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैंने ऐसा कर दिया. उन्होंने आगे कहा, ''अब मेरे अंदर एक एयरपॉड है.''
पति ने कहा- किसी को मत बताना

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!