
विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' का 'बंदा' गाना हुआ रिलीज, दिखा सैम मानेक्शॉ का सफर
AajTak
विक्की कौशल सैम मानेक्शॉ के रोल में बेहद सधे हुए लग रहे हैं. गाने की शुरुआत होती है, दौड़ लगाते हुए सैम से. बोले हैं- ना रुकता है...ना मुड़ता है...बस चलता रहता है. ये गाना सैम की जिंदगी को बखूबी दर्शाने का दावा करता है. सैम जो ना कभी रुकते थे, ना कभी थकते थे. बस चलते रहते थे. हमेशा जोश से भरे.
विक्की कौशल की मच अवेटेड फिल्म 'सैम बहादुर' का फंस को बेसब्री से इंतजार है. जल्द ही फिल्म थियेटर्स में रिलीज होने वाली है. विक्की और फिल्म की टीम इसका जोरशोर से प्रमोशन कर रहे हैं. फैंस की क्यूरॉसिटी को बरकरार रखते हुए मेकर्स ने रिलीज से पहले एक नया गाना रिलीज किया है. बंदा गाने में सैम मानेकशॉ यानी विक्की के सफर को दिखाया गया है.
सैम का सफर...
विक्की कौशल सैम मानेक्शॉ के रोल में बेहद सधे हुए लग रहे हैं. गाने की शुरुआत होती है, दौड़ लगाते हुए सैम से. बोले हैं- ना रुकता है...ना मुड़ता है...बस चलता रहता है. ये गाना सैम की जिंदगी को बखूबी दर्शाने का दावा करता है. सैम जो ना कभी रुकते थे, ना कभी थकते थे. बस चलते रहते थे. हमेशा जोश से भरे. वो एक ऐसे फौजी थे, जो अपने सिपाहियों के साथ खड़े रहते थे.
इस गाने को शंकर महादेवन ने अपनी दिल छू लेने वाली आवाज में गाया हैं. वहीं इसका म्यूजिक शंकर एहसान लॉय का हैं और लीरिक्स गुलजार साहब ने लिखे हैं. ये गाना विक्की के युवा कैडेट से लेकर सैम बहादुर बनने तक झलक कैद किए है. इसमें सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख भी नजर आई हैं. सान्या ने विक्की यानी सैम की पत्नी का किरदार निभाया है तो वहीं, फातिमा इंदिरा गांधी के रोल में नजर आई हैं. इस गाने को रिलीज के कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज मिल चुके हैं.
यहां सुने गाना...
1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित यह फिल्म फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्होंने आगे बढ़कर भारतीय सेना का नेतृत्व किया और बांग्लादेश का निर्माण भी किया था. फिल्म को मेघना गुलज़ार ने डायरेक्ट किया है, जिन्होंने भवानी अय्यर और शांतनु श्रीवास्तव के साथ मिलकर इसे लिखा भी हैं. फिल्म को आरएसवीपी मूवीज के बैनर तले रॉनी स्क्रूवाला प्रोड्यूस किया है. फिल्म में विक्की कौशल के अलावा फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, नीरज काबी, एडवर्ड सोनेनब्लिक और जीशान अय्यूब भी मुख्य भूमिका में हैं. सैम बहादुर 1 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.