वाराणसी दौरे पर प्रधानमंत्री पहुंचे स्वर्वेद महामंदिर धाम, जनता को किया संबोधित
AajTak
अपने दो दिन के वाराणसी दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज स्वर्वेद महामंदिर धाम के वार्षिकोत्सव में भी शामिल हुए. स्वर्वेद महामंदिर में विहंगम योग का आज 98वां वार्षिकोत्सव है. पीएम ने यहां एक जनसभा को भी संबोधित किया. पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि काशी की उर्जा अक्षुण्ण तो है ही, ये नित नया विस्तार भी लेती रहती है. कल काशी ने भव्य विश्वनाथ धाम महादेव के चरणों में अरपिर्त किया और आज विहंगम योग संस्थान का आयोजन हो रहा है. वाराणसी देश को नई दिशा दे रहा है. पहले वाराणसी की बदहाली देख लोग निराश हो जाते थे, लेकिन अब असल परिवर्तन दिखता है. सड़के सुधर गई हैं, तेज गति से नई सड़कें बन रही हैं, बिजली के तारों को अंडरग्राउंड कर दिया गया है. देखें ये एपिसोड.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आ गए थे. महायुति ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है. बीजेपी के सबसे ज्यादा 132 विधायक चुने गए. शिवसेना ने 57 और एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत हासिल की है. JSS को 2 और RSJP को एक सीट पर जीत मिली है. अब नई सरकार के पावर शेयरिंग फॉर्मूले को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मुंबई में आज बीजेपी विधायक दल की बैठक है.