'वह फिल्म इतनी हिट नहीं होती तो मैं 200 लोगों के साथ नहीं सो पाती'
AajTak
एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने 200 लोगों के साथ सोने की बात कबूल की है. एक्ट्रेस कहती हैं कि अगर 1999 में आई फिल्म American Pie हिट नहीं होती तो मैं 200 लोगों के साथ नहीं सो पाती. उनके मुताबिक इस फिल्म की वजह से उन्हें प्रसिद्धि से ज्यादा आत्मसंतुष्टि मिली. इस फिल्म से एकाएक उनकी जिंदगी बदल गई.
एक अमेरिकी एक्ट्रेस का इंटरव्यू वायरल हो गया है जिसमें उन्होंने 200 लोगों के साथ सोने को लेकर खुलासा किया है. मशहूर फिल्म एक्ट्रेस जेनिफर कूलिज (Jennifer Coolidge) ने खुलासा किया है कि वह 1999 की फिल्म 'American Pie' में अपने रोल के कारण इतनी फेमस हुईं कि वह 200 लोगों के साथ रोमांस करने में सफल रहीं.
Variety मैगजीन को दिए इंटरव्यू में 60 साल की जेनिफर कहती हैं कि अगर 1999 में आई फिल्म American Pie हिट नहीं होती तो मैं 200 लोगों के साथ नहीं सोई होती. जेनिफर के अनुसार इस फिल्म की वजह से उन्हें प्रसिद्धि से ज्यादा आत्मसंतुष्टि मिली.
जेनिफर कूलिज इस फिल्म की वजह से रातोंरात फिल्मी दुनिया में चर्चा के केंद्र में आ गई थीं. American Pie में उनका किरदार एक ऐसी महिला का था, जो अपने बेटे के दोस्त के साथ किसी भी हाल में संबंध बनाना चाहती थी. इस फिल्म ने तब वर्ल्ड वाइड 1800 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था.
जेनिफर कहती हैं कि करीब 10 साल तक ऑडिशन में रिजेक्ट होने के बाद उनके मन से डर निकल गया था. उन्हें लगा कि अब उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं है. हालांकि, जब उन्हें American Pie में काम मिला तो एकाएक उनकी जिंदगी बदल गई. 2021 में आई सीरीज The White Lotus में भी उन्होंने काम किया है.
जेनिफर कूलिज कहती हैं कि मैंने अपने जीवन में एक काम वास्तव में बहुत सही किया है. मैंने बहुत अच्छे दोस्त चुने हैं. इंटरव्यू में उन्होंने कोरोना के बुरे अनुभवों का भी जिक्र किया है. वो कहती हैं कि महामारी से वो भी प्रभावित हुई थीं. वह दुखद समय था. मैं प्रतिदिन दुखद समाचार पढ़ रही थी. मेरा खुद का वजन बढ़ गया था. मेंटल हेल्थ पर भी असर हुआ.
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.