वर्ल्ड कप में किस रणनीति के साथ उतरेगी भारतीय टीम? देखें क्रिकेट अड्डा
AajTak
कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) इस वक्त अलग-अलग सीरीज़ खेल रही है और नज़र सिर्फ टी-20 वर्ल्डकप पर है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी टी-20 सीरीज़ के बाद भारत को इंग्लैंड का दौरा करना है और वहां से ही मिशन वर्ल्डकप की असली शुरुआत हो जाएगी. अब बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी टीम इंडिया के वर्ल्डकप मिशन पर बात की है और बताया है कि कोच राहुल द्रविड़ किस तरह टीम इंडिया को तैयार कर रहे हैं.
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 295 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब दूसरे टेस्ट से कप्तान रोहित शर्मा वापसी कर रहे हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यही होगा कि रोहित की वापसी के बाद कौन कुर्बानी देगा और ओपनिंग में कौन मोर्चा संभालेगा?