
वर्कआउट करते हुए बेहोश हुईं Shilpa Shetty? एक्ट्रेस ने कहा 'मार डाला अल्लाह'
AajTak
शिल्पा असल में बेहोश नहीं हैं, पर जनवरी के आखिरी दिन का उनका वर्कआउट सेशन कुछ ज्यादा ही लंबा था. इतने लंबे वर्कआउट सेशन के बाद शिल्पा पूरी तरह थक गईं और जमीन पर निढ़ाल होकर लेट गईं. उन्होंने मजेदार अंदाज में यह वीडियो बनाया है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कितनी फिटनेस फ्रीक हैं यह हर कोई जानता है. वे अपने जिम वर्कआउट, योग, मेडिटेशन, डायट हर चीज का पूरा ख्याल रखती हैं. डेली वर्कआउट, शिल्पा के लिए डेली डायट की तरह अहम है. अपने इन्हीं वर्कआउट सेशंस में से शिल्पा ने जनवरी 2022 के आखिरी दिन का वर्कआउट वीडियो शेयर किया है. मजेदार बात ये है कि इस वीडियो में शिल्पा एक्टिव के बिल्कुल अपोजिट जमीन में बेहोश नजर आ रही हैं.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.