लोकसभा में NEET के मुद्दे को उठाएगा INDIA ब्लॉक, NDA ने जवाब देने के लिए की ये तैयारी
AajTak
कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे के आवास पर इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक में नीट मसले पर विस्तार से चर्चा हुई. दरअसल, इस बात पर आम सहमति थी कि विपक्ष नीट पेपर लीक पर चर्चा के लिए दबाव बनाएगा.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इमरजेंसी पर प्रस्ताव पढ़ा और अगले दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने अभिभाषण में इमरजेंसी के दौरान की गई ज्यादतियों का जिक्र किया, इसके बाद एक बार फिर पक्ष-विपक्ष आमने-सामने आ गए हैं. इंडिया गठबंधन सरकार को संसद में खुली छूट देने के मूड में नहीं है, जबकि सरकार भी पीछे हटने को तैयार नहीं है. अगले कुछ दिनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होने वाली है, लेकिन विपक्ष सरकार पर नए हमले करने की तैयारी में है.
कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे के आवास पर इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक में नीट मसले पर विस्तार से चर्चा हुई. दरअसल, इस बात पर आम सहमति थी कि विपक्ष नीट पेपर लीक पर चर्चा के लिए दबाव बनाएगा. बैठक में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, एनसीपी नेता शरद पवार और सुप्रिया सुले, डीएमके नेता कनिमोझी, शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत, प्रियंका चतुर्वेदी और अरविंद सावंत, आप नेता संजय सिंह और संदीप पाठक और अन्य शामिल हुए.
वामपंथी नेता विकास रंजन भट्टाचार्य ने कहा, 'शुक्रवार को हम NEET मुद्दे पर चर्चा की अपनी मांग पर अड़े रहेंगे. अब समय आ गया है कि सरकार इस पर जवाब दे. हम सोमवार से राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव में भाग लेंगे.'
कांग्रेस अध्यक्ष राज्यसभा में विपक्ष के नेता भी हैं, उन्होंने सदन में उचित समन्वय सुनिश्चित करने के प्रयास में तीन दिनों के भीतर सदन के नेताओं के साथ दो बैठकें की हैं.
दरअसल, इंडिया ब्लॉक शीर्ष नेताओं के बीच बढ़ती ताकत और सौहार्द के प्रदर्शन से एकता का संदेश देना चाहती है. इंडिया ब्लॉक के सभी नेता अध्यक्ष से शिष्टाचार भेंट करने गए. बैठक के दौरान नवनियुक्त विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अध्यक्ष से कहा कि उनके संबोधन के दौरान आपातकाल का उल्लेख टाला जा सकता था और निश्चित रूप से इसमें राजनीतिक निहितार्थ थे. इंडिया ब्लॉक की ओर से आक्रामक रुख के कारण सदन में राजनीतिक गतिशीलता में बदलाव आया है.
NDA का जवाबी हमला राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस के दौरान विपक्ष का मुकाबला करने के लिए एनडीए की क्या है रणनीति? राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद संसद के दोनों सदनों में धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया जाएगा. प्रस्ताव पर चर्चा 21 घंटे तक चलने की संभावना है. अनुराग ठाकुर एनडीए की ओर से पहले वक्ता होंगे, जबकि भाजपा को 8 घंटे आवंटित किए गए हैं.
पीएम मोदी ने 'मन की बात' के 116वें एपिसोड में 'विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग' की भी घोषणा की, जो स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती पर 11-12 जनवरी, 2025 को भारत मंडपम में आयोजित होने वाला है. इस पहल का उद्देश्य विकसित भारत के लिए आगे की राह पर चर्चा करने और योजना बनाने के लिए देश भर के ऐसे युवाओं को एक मंच पर लाना है, जिनमें लीडरशिप क्वालिटी हो.
जून 2022 में उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत कर भाजपा के साथ गठबंधन करने वाले शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री बनने के बाद पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न ‘तीर-कमान’ भी अपने पक्ष में कर लिया था. इस बगावत ने शिवसेना को दो धड़ों में बांट दिया, लेकिन इस चुनाव में शिंदे ने साबित कर दिया कि राज्य की जनता उनके नेतृत्व पर भरोसा करती है.
आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 24 नवंबर, 2024 की खबरें और समाचार: महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावी नतीजे घोषित हो गए हैं. महाराष्ट्र में जहां एक बार फिर महायुति की सरकार बनेगी तो वहीं झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में INDIA ब्लॉक सरकार बनाने जा रहा है. पर्थ टेस्ट में भारत मजबूत स्थिति में पहुंच गया है.