![लॉ इनकम वाले लोगों के लिए सरकार ने निकाली सस्ती शराब, अब 99 रुपये में मिलेगी अच्छी बोतल](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/10/01/3282255-alchol.jpg?im=FitAndFill=(600,315))
लॉ इनकम वाले लोगों के लिए सरकार ने निकाली सस्ती शराब, अब 99 रुपये में मिलेगी अच्छी बोतल
Zee News
Andhra Pradesh new liquor policy: आंध्र प्रदेश की नई शराब नीति 3,736 निजी खुदरा दुकानों को शराब बेचने की अनुमति देगी, जिसका उद्देश्य राजस्व बढ़ाना और अवैध शराब के उपयोग पर अंकुश लगाना है. नई नीति 12 अक्टूबर, 2024 से प्रभावी होगी.
Alcohol at rs 99: आंध्र प्रदेश सरकार ने मंगलवार को नई शराब नीति अधिसूचित की, जिसके तहत हरियाणा और अन्य राज्यों की तर्ज पर निजी खुदरा विक्रेताओं को भी शराब बेचने की अनुमति दे दी गई है. इससे राज्य को 5,500 करोड़ रुपये का राजस्व मिलने की उम्मीद है.
More Related News