लॉस एंजेलिस के जंगलों में भीषण आग, बदली ऑस्कर अवॉर्ड्स की नॉमिनेशन डेट
AajTak
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में इस समय भीषण आग लगी है. जिससे आसपास रहने वाले हॉलीवुड के एक्टर्स भी परेशान हैं. आग के कारण कई सारी फिल्मों के प्रीमियर या तो पोस्टपोन कर दिए गए हैं या रद्द किए गए हैं. कई सारे अवॉर्ड फंक्शन भी टाले गए हैं. ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन भी आग के कारण पोस्टपोन हुए.
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगल इस समय भीषण आग के कारण झुलस रहे हैं. जिससे आसपास के इलाकों में इमरजेंसी जैसे हालात पैदा हो गए हैं. स्थिति इतनी गंभीर है कि हॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां भी परेशान हैं. अब इस आपदा की वजह से कई सारे फिल्म प्रीमियर और अवॉर्ड सेरेमनी को भी पोस्टपोन या रद्द कर दिया गया है.
हॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टूडियो और आयोजकों ने ये फैसला सुरक्षा और बढ़ते प्रदूषण को देखकर लिया है. हाल ही में कई सारी हॉलीवुड की फिल्में रिलीज होने वाली थीं जिनका प्रीमियर रद्द किया गया है.
जेनिफर लोपेज की 'अनस्टॉपेबल' समेत चार फिल्में हुईं पोस्टपोन
सिंगर-एक्टर जेनिफर लोपेज की आने वाली फिल्म 'अनस्टॉपेबल' का हॉलीवुड में ग्रैंड प्रीमियर होने वाला था. जो जंगलों में आग लगने के कारण अब रद्द कर दिया गया है. इसका कारण बढ़ते प्रदूषण और खराब हवा को बताया गया है. इस हफ्ते फिल्म का प्रीमियर रखा गया था. लेकिन अब फिल्म को ग्लोबल प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर 16 जनवरी को रिलीज किया जाएगा जिसकी जानकारी फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने दी. ये फिल्म एक कुश्ती के प्लेयर की बायोपिक है जो एक पैर के बिना पैदा होने के बावजूद आगे जाकर चैम्पियन बना.
इसके अलावा यूनिवर्सल स्टूडियोज की फिल्म 'वुल्फ मैन', पैरामाउंट पिक्चर्स की 'बेटर मैन' और मैक्स स्टूडियोज की 'द पिट' के प्रीमियर को भी पोस्टपोन किया गया है. फिल्म प्रीमियर के अलावा कई सारे लाइव अवॉर्ड फंक्शन भी टाले गए. स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन भी जहां पहले एक लाइव इवेंट में किए जाने वाले थे, उन्हें अब ऑनलाइन प्रेस रिलीज और वेबसाइट के जरिए किया जाएगा.
आग के कारण ऑस्कर्स के नॉमिनेशन भी टाले गए
फिल्म की कहानी 1975 में भारत में लगे आपातकाल के समय पर आधारित है. 'इमरजेंसी' में इंदिरा गांधी का किरदार कंगना रनौत निभा रही हैं. कंगना इस बात से खुश हैं कि उनकी फिल्म आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. हालांकि वो पूरी तरह संतुष्ट नहीं है क्योंकि उनके मुताबिक, 'इमरजेंसी' का फुल वर्जन ऑडियंस तक नहीं पहुंचेगा.
फिल्म 'क्या कहना' में चंद्रचूड़ की जगह डायरेक्टर रखना चाहते थे सलमान को. इस फिल्म को डिस्ट्रीब्यूटर नहीं खरीदना चाहते थे क्योंकि इसमें कोई बड़ा चेहरा नहीं था. उन्होंने चंद्रचूड़ से फिल्म छोड़ने की रिक्वेस्ट की, ताकि उनकी जगह सलमान को रखा जा सकें. पर चंद्रचूड़ ने इस प्रोजेक्ट को छोड़ने से इनकार कर दिया था.