
लॉकडाउन में मिर्जापुर और बंदिश बैंडिट एक्टर की हो गई ऐसी हालत....
Zee News
एक्टर राजेश तैलंग (Rajesh Tailang) ने अपने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है जिसने सोशल मीडिया का माहौल गर्म कर दिया है. कुछ लोग इसे लॉकडाउन असर बता रहे हैं तो कुछ इसका मजाक बना रहे हैं.
नई दिल्ली: कोरोना महामारी की वजह से हर कोई की जिंदगी बदल चुकी है. इसका असर हर किसी पर पड़ा है चाहे आर्थिक रूप से हो या फिर मानसिक रूप से. कोरोना ने हर क्षेत्र को प्रभावित किया है, बड़ी-बड़ी कंपनियों से लेकर मनोरंजन इंडस्ट्री पर भी इसका प्रभाव देखने को मिला. Lockdown खुले , कोरोना जाए तो फिर से धंधे पे लगें ! गोलगप्पा के साथ रसगुल्ला लिए है सर U r stalwart of ur skill. More power to u — Rajesh Tailang (@rajeshtailang) — AJAY नारायण (@Ajaynar57107334) — Garima Singh (@gforgarima)More Related News