![लॉकडाउन में बिगड़ी Will Smith की फिजीक, अंडरवियर में शेयर की लेटेस्ट तस्वीर](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/04/817712-will-smith.jpg)
लॉकडाउन में बिगड़ी Will Smith की फिजीक, अंडरवियर में शेयर की लेटेस्ट तस्वीर
Zee News
विल ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'मैं आप लोगों के साथ हकीकत साझा करना चाहता हूं. मैं अपनी अब तक की सबसे बेकार शेप में हूं.' विल (Will Smith) की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो गई है.
नई दिल्ली: हॉलीवुड सुपरस्टार विल स्मिथ (Will Smith) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बताया है कि वह अपनी अब तक की सबसे खराब फिजीक में है. विल ने अंडरवियर, जैकेट और शूज पहने हुए अपनी ये तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसे बहुत नैचुरल लोकेशन पर क्लिक किया गया है. फोटो को कुछ ही वक्त में 58 लाख से ज्यादा लाइक मिल गए हैं और इस पर फैन्स ने कॉमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया दी है. अब तक की सबसे बेकार शेप विल ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'मैं आप लोगों के साथ हकीकत साझा करना चाहता हूं. मैं अपनी अब तक की सबसे बेकार शेप में हूं.' विल (Will Smith) की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो गई है और तमाम सुपरस्टार्स ने भी इस पर कॉमेंट किया है. अरनॉल्ड शैव्रेजर (Arnold Schwarzenegger) ने लिखा, 'विल, प्यारे बच्चे, मैं तुम्हारे लिए रो रहा हूं, हालांकि तुम अभी भी 90 प्रतिशत अमेरिका से ज्यादा बेहतर शेप में हो. कोशिश करते रहो'More Related News