
लॉकडाउन में कई दिन से खड़ी कार, ‘देखभाल’ के लिए आजमाएं ये टिप्स!
AajTak
लॉकडाउन की वजह से हम में से अधिकतर लोगों की कार कई दिन से पार्किंग में खड़ी है. ऐसे में आप कार को सुरक्षित रखने के लिए ये टिप्स अपना सकते हैं. इसका एक फायदा ये भी होगा कि लॉकडाउन खुलने के बाद तुरंत आपको अपनी कार की सर्विस के लिए भागदौड़ नहीं करनी होगी.
अगर आपकी कार लॉकडाउन के चलते कई दिन से पार्किंग में खड़ी है या वर्क फ्रॉम होम की वजह से आप उससे कहीं नहीं गए हैं तो आपको हफ्ते में एक बार उसे स्टार्ट करके 10 से 15 मिनट के लिए यूं ही छोड़ देना चाहिए. ये कार के इंजन को सही रखता है. (Representative Photo) माना कि लॉकडाउन की वजह से घर से बाहर आना-जाना बंद है. अधिकतर सामान की भी होम डिलिवरी हो रही है. ऐसे में आप चाहें तो कार को अपने घर के आसपास गलियों में या अपार्टमेंट की पार्किंग गैलरी में ही यहां से वहां चला लें. इससे आपकी गाड़ी का इंजन और एक्सल रवां रहेंगे. अन्यथा लॉकडाउन खुलने पर जब आप लंबे समय बाद गाड़ी बाहर निकालेंगे तो एक्सेल के फ्रीज पड़ने की संभावना है. (Representative Photo : Getty) जब आपकी कार का इंजन ऑन हुए 10 से 15 मिनट हो जाएं. उसके 10 मिनट बाद ही आपको कार का एसी ऑन करना चाहिए. इससे एसी के वेंट को क्लियर करने में मदद मिलती है. यदि आपकी कार में एयर प्यूरीफायर है तो आप उसे भी थोड़ी देर के लिए चला सकते हैं. (Representative Photo)
बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!