लॉकडाउन, काम और डिप्रेशन... संदिग्ध था दिशा सालियान की मौत का मामला! अब SIT करेगी जांच
AajTak
दिशा सालियान की मौत का मामला एक बार फिर खुलने जा रहा है. महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले में एसआईटी जांच के आदेश दिए हैं. इतना ही नहीं इस केस में शिव सेना (ठाकरे गुट) के नेता आदित्य ठाकरे का नार्को टेस्ट कराए जाने की मांग भी की गई है.
दिवगंत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत का मामला एक बार फिर खुलने जा रहा है. महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले में एसआईटी जांच के आदेश दिए हैं. इतना ही नहीं इस केस में शिव सेना (ठाकरे गुट) के नेता आदित्य ठाकरे का नार्को टेस्ट कराए जाने की मांग भी की गई है. इस वजह से एक बार फिर ये मामला सुर्खियों में आ गया है. आइए जानते हैं कि क्या हुआ था उस वक्त?
दिशा सालियान की संदिग्ध मौत! दिशा एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर थीं. वो 28 साल की थीं. पुलिस के मुताबिक, 8 और 9 जून 2020 की दरम्यानी रात दिशा सालियान ने एक बिल्डिंग से कूद कर आत्महत्या कर ली थी. वहीं, 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत अपने घर में मृत पाए गए थे. इसके बाद से दोनों की मौत को लेकर तमाम तरह के कयास भी लगाए गए थे.
14वीं मंजिल से गिरी थी दिशा दिशा की मौत उस रात करीब 2 बजे के आसपास हुई थी. जबकि लाश का पोस्टमार्टम दो दिन बाद 11 जून को किया गया था. तब इस मामले में पहला सवाल यही उठ रहा था कि क्या वजह थी जिससे बोरीवली पोस्टमार्टम सेंटर पर ऑटोप्सी होने में दो दिन देरी क्यों हुई थी? ऑटोप्सी के मुताबिक सिर में चोट लगना और कई तरह की अप्राकृतिक चोटें दिशा की मौत का कारण थीं. क्योंकि वह 14वीं मंजिल से गिर गई थी.
मल्टीपल इंजरी का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये साफ था कि दिशा को गिरने की वजह से मल्टीपल इंजरी हुई थी. उनके साथ किसी तरह का फिजिकल असॉल्ट नहीं किया गया था. रिपोर्ट में मल्टीपल इंजरीज की बात की गई है जो उन्हें 14वीं मंजिल से गिरने की वजह से आई थीं. कहीं भी प्राइवेट पार्ट में इंजरी की कोई बात नहीं थी. मगर उस वक्त सोशल मीडिया में भी दिशा की मौत के पीछे कई कॉन्सपायरेसी थ्योरीज बताई जा रही थी. यहां तक कि दिशा की मौत को सीधे तौर पर सुशांत की मौत से जोड़ा गया था.
कौन चला रहा था दिशा का मोबाइल फोन दिशा सालियान रहस्यमयी मौत के मामले में उस वक्त एक बड़ा ट्विस्ट सामने आया था, जब आजतक को मिले दिशा के फोन रिकॉर्ड से पता चला था कि मौत के बाद भी दिशा का फोन एक्टिव था. फोन एक्टिव ही नहीं था बल्कि उस पर लगातार बातचीत हो रही थी. दिशा की मौत 8 और 9 जून की दरम्यानी रात को हुई थी, जबकि दिशा का फोन 17 जून तक चल रहा था. उससे लगातार कॉल किए जा रहे थे.
पिता ने कहा था- बेटी को बदनाम करने की साजिश दिशा सालियान की मौत के करीब सप्ताहभर बाद ही सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई थी. इसके बाद उन दोनों की मौत का कनेक्शन जोड़ा जा रहा था. सोशल मीडिया में अलग-अलग कहानियां तैर रही थी. इसके बाद दिशा के पिता सतीश सालियान ने आरोप लगाया था कि उनकी बेटी को बदनाम करने की साजिश हो रही है. वो दावा कर रहे थे कि दिशा ने कभी कोई पार्टी अटेंड नहीं की थी और ना ही उनका रेप हुआ था.
रांची में ऑटो से यात्रा करने वाली दो बहनें अचानक लापता हो गईं जिसके बाद उनके परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों बहनों के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटियों को उसी ऑटो ड्राइवर ने अगवा किया है जिसमें दोनों सफर कर रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं.
जमशेदपुर में पुलिस ने दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर चोर शाहरूख खान और उसका साथी सैफ अली गिरफ्तार किया है. शाहरूख दिन में ग्राहक बनकर दुकानों का निरीक्षण करता और रात में चोरी करता था. पुलिस ने चोरी का सामान नकद ₹3,500, पांच मोबाइल और आभूषण बरामद किए हैं. अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'