लेबनान में UNIFIL सेना पर रॉकेट से हमला, ऑस्ट्रिया के 8 जवान घायल
AajTak
यूएनआईएफआईएल दक्षिणी लेबनान में इजरायल के साथ सीमांकन रेखा पर शत्रुता की निगरानी के लिए तैनात है. मंत्रालय ने बताया कि दोपहर को एक रॉकेट ने नकौरा में UNIFIL के मुख्यालय पर हमला किया, जिससे एक वाहन वर्कशॉप में आग लग गई. उस समय शांति सैनिक बंकरों में नहीं थे.
ऑस्ट्रिया के रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि लेबनान में संयुक्त राष्ट्र शांति सेना (यूएनआईएफआईएल) के आठ ऑस्ट्रियाई सैनिकों को नाकौरा में बल के मुख्यालय पर रॉकेट हमले में मामूली चोटें आईं. दरअसल, यूएनआईएफआईएल दक्षिणी लेबनान में इजरायल के साथ सीमांकन रेखा पर शत्रुता की निगरानी के लिए तैनात है. मंत्रालय ने बताया कि दोपहर को एक रॉकेट ने नकौरा में UNIFIL के मुख्यालय पर हमला किया, जिससे एक वाहन वर्कशॉप में आग लग गई. उस समय शांति सैनिक बंकरों में नहीं थे.
हमले में कुछ शांति सैनिकों को मामूली चोटें आईं. हालांकि कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ. रॉकेट UNIFIL के मुख्यालय के उत्तर से दागा गया था, संभवतः हिज़्बुल्लाह या किसी संबद्ध समूह द्वारा. ऑस्ट्रिया द्वारा घटना की जांच शुरू कर दी गई है. साथ ही कहा हि शांति सेना पर कोई भी जानबूझकर किया गया हमला अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून और संकल्प 1701 का गंभीर उल्लंघन है.
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "हम इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं और मांग करते हैं कि इसकी तुरंत जांच की जाए. यह स्पष्ट नहीं है कि हमला कहां से हुआ और किसी भी सैनिक को तत्काल चिकित्सा की आवश्यकता नहीं है.
बता दें कि ऑस्ट्रिया 10,000 सैनिकों वाले बल में लगभग 180 सैनिकों का योगदान देता है. वे एक मल्टी रोल लॉजिस्टिक यूनिट का हिस्सा हैं जो माल और कर्मियों के परिवहन, वाहनों की मरम्मत, ईंधन की आपूर्ति और अग्निशमन जैसी भूमिकाएं निभाता है. यह हमला सीमावर्ती क्षेत्रों में हिजबुल्लाह और इज़राइल के बीच भारी लड़ाई के बीच हुआ है, जहां इज़राइल जमीनी घुसपैठ कर रहा है और लेबनानी अधिकारियों के अनुसार पूर्वी बेका घाटी पर केंद्रित इज़राइली हमलों की एक रात के बाद 60 से अधिक लोग मारे गए.
स्थानीय पुलिस का कहना है कि बैलट बॉक्स में आग लगने की ये घटनाएं वॉशिंगटन और ओरेगन की है. यहां सोमवार को बैलट बॉक्स में आग लग गईं. ओरेगन के पोर्टलैंड और वॉशिंगटन के वैंकूवर में एक पोलिंग बूथ पर बैलट बॉक्स में आग लग गई. पांच नवंबर को होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव से पहले बैलट बॉक्स में आग लगने की इन घटनाओं की जांच एफबीआई कर रही है.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो जो बाइडेन हर साल दिवाली का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाते हैं. इस बार भी राष्ट्रपति बाइडेन ने 'व्हाइट हाउस' में बड़ी संख्या में आए भारतीय अमेरिकियों के साथ दिवाली मनाई. बड़ी तादाद में प्रवासी भारतीय इस उत्सव में शामिल हुए. व्हाइट हाउस में बाइडेन की ये आखिरी दिवाली है क्योंकि उन्होंने खुद को राष्ट्रपति पद की रेस से इस बार बाहर कर लिया है. देखें बाइडेन क्या बोले.
इजरायल ने अपनी जगह से 2000 किलोमीटर दूर ईरान में घुसकर हमला किया. अपने लेटेस्ट F-35, F-15C/D Eagle और F-16I Sufa फाइटर जेट से प्रेसिशन स्ट्राइक किए गए. टारगेट ईरान के मिलिट्री ढांचे थे. यानी हथियार डिपो, कम्यूनिकेशन सेंटर, मिलिट्री कमांड और राडार सेंटर्स. राडार सेंटर्स को उड़ाने के बाद अब ईरान एक तरह से अंधा हो गया है.
अमेरिका में 5 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. अब पूरी दुनिया की निगाहें इन चुनावों पर टिकी हैं. रिपब्लिकन प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस ने अपनी पूरी ताकत झोंकी है. इस बीच, दुनिया के सबसे अमीर और टेस्ला के CEO एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन किया है.