![लूट के वक्त रेप के डर से कांप रही थीं एक्ट्रेस, निकिता रावल ने बयां किया अनुभव](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/09/15/923445-nikita.jpg)
लूट के वक्त रेप के डर से कांप रही थीं एक्ट्रेस, निकिता रावल ने बयां किया अनुभव
Zee News
निकिता (Nikita Rawal) ने इसे अपनी जिंदगी की सबसे भयानक और दर्दनाक घटना बताया. एक्ट्रेस ने कहा कि घटना के वक्त रात के करीब 10 बजे थे.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस निकिता रावल (Nikita Rawal) हाल ही में एक भयानक से गुजरीं. जिस वक्त एक्ट्रेस दिल्ली में थीं तो बंदूक की नोक पर 7 लाख रुपये लूट लिए गए थे. निकिता (Nikita Rawal) को कुछ लोगों ने बंधक बना लिया था जिन्होंने मुखौटे पहन रखे थे. ये घटना उस वक्त हुई जब एक्ट्रेस दिल्ली के शास्त्री नगर इलाके में अपनी मौसी के घर जा रही थी.
खुद को किया अलमारी में बंद जी न्यूज की अंग्रेजी वेबसाइट में पिंकविला के हवाले से छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक निकिता (Nikita Rawal) ने घटना के बारे में बताया, 'मैं अभी भी इस सदमे से बाहर नहीं निकल पाई हूं और मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मैं जिंदा हूं. अगर मैं इस सिचुएशन से नहीं लड़ती तो मैं मर जाती. मैंने सचमुच खुद को एक अलमारी के अंदर बंद कर लिया था.'