![लिजेंड्री सिंगर्स के पास स्वर्ग में लता मंगेशकर! अदनान सामी ने शेयर की वायरल तस्वीर, देखकर फैंस हुए इमोशनल](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202202/lata_1-sixteen_nine_0.jpg)
लिजेंड्री सिंगर्स के पास स्वर्ग में लता मंगेशकर! अदनान सामी ने शेयर की वायरल तस्वीर, देखकर फैंस हुए इमोशनल
AajTak
60 और 70 के दौर में बॉलीवुड में जो म्यूजिक बने उन्हें गोल्डन एरा कहा जाता है. एक से बढ़कर एक सिंगर्स, गीतकार और म्यूजिक डायरेक्टर्स थे. अब लता मंगेशकर भी संगीत जगत की अन्य बड़ी हस्तियों के साथ हमेशा के लिए अमर हो गईं. अदनान सामी ने उन्हें खास अंदाज में ट्रिब्यूट दिया है.
बॉलीवुड सिंगर लता मंगेशकर के निधन से देशभर के लोगों को गहरा सदमा लगा है. ये पूरे संगीत जगत के लिए एक बड़ा नुकसान है जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती. लता मंगेशकर ने अपना सारा जीवन संगीत को समर्पित कर दिया. उन्होंने एक से बढ़कर एक सिंगर्स संग परफॉर्म किया. 60 और 70 के दौर में बॉलीवुड में जो म्यूजिक बने उन्हें गोल्डन एरा कहा जाता है. एक से बढ़कर एक सिंगर्स, गीतकार और म्यूजिक डायरेक्टर्स थे. अब लता मंगेशकर भी संगीत जगत की अन्य बड़ी हस्तियों के साथ हमेशा के लिए अमर हो गईं. अदनान सामी ने उन्हें खास अंदाज में ट्रिब्यूट दिया है. Love this…🙏#RIPLataji pic.twitter.com/cBFlgZerfB
![](/newspic/picid-1269750-20250217153511.jpg)
'अवेंजर्स: एंड गेम' के बाद नया कैप्टन अमेरिका तैयार है और अपनी पहली फिल्म 'कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड' (Captain America: Brave New World) के साथ बीते शुक्रवार को थिएटर्स में पहुंच चुका है. मगर इस फिल्म का जो हाल है वो कहीं से भी MCU के उस क्रेज के लेवल पर नहीं है, जो लॉकडाउन से पहले थिएटर्स में दिखता था.
![](/newspic/picid-1269750-20250217112706.jpg)
सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और सूरज पंचोली स्टारर ‘केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ’ का टीजर रिलीज हो गया है. यह फिल्म दमदार एक्शन और हाई-ऑक्टेन सीक्वेंस से भरा हुआ यह ऐतिहासिक ड्रामा उन वीर योद्धाओं की कहानी बयां करता है, जिन्होंने 14वीं शताब्दी में आक्रमणकारियों से प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर की रक्षा के लिए है, अपनी जान दे दी थी.
![](/newspic/picid-1269750-20250217080320.jpg)
साहित्या आजतक के कार्यक्रम में मशहूर गीतकार और लेखक मनोज मुंतशिर ने युवाओं को संदेश दिया कि सफलता पाने के लिए बहुत कुछ खोना पड़ता है. उन्होंने कहा कि इंस्टाग्राम जेनरेशन को इंस्टेंट ग्रेटिफिकेशन की चाह छोड़नी होगी और लंबे समय तक मेहनत करनी होगी. मुंतशिर ने अपने 26 साल के संघर्ष का जिक्र करते हुए कहा कि आज उन्हें लोग जानते हैं. उन्होंने आदि पुरुष विवाद पर भी बात की और कहा कि देश उन्हें माफ कर चुका है.
![](/newspic/picid-1269750-20250217045311.jpg)
लोकप्रिय गायक मिका सिंह ने लखनऊ में आज तक के लिए एक शानदार प्रस्तुति दी. उन्होंने अपने हिट गानों के साथ-साथ आज तक के लिए एक विशेष गीत भी गाया. कार्यक्रम में उन्होंने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. मिका ने आज तक की टीम की तारीफ करते हुए कहा कि यह उनका पसंदीदा न्यूज़ चैनल है. उन्होंने लखनऊ शहर और यहाँ के लोगों की मेहमाननवाजी की भी प्रशंसा की.