लाहौर HC से बरी हुए हाफिज सईद के साथी मक्की समेत 6 दहशतगर्द, आतंक का सबूत नहीं दे पाई पुलिस
AajTak
लाहौर हाईकोर्ट (Lahore Highcourt) ने हाफिज सईद के प्रतिबंधित संगठन जमात-उद-दावा (JuD) के छह वरिष्ठ नेताओं को आतंकवादी गतिविधियों के लिए धन मुहैया कराने के मामले में बरी कर दिया. क्योंकि अभियोजन पक्ष संदेह से परे प्रतिवादियों के खिलाफ आरोप साबित करने में विफल रहा.
लाहौर हाईकोर्ट (Lahore High court) ने मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के प्रतिबंधित संगठन जमात-उद-दावा (JuD) के छह वरिष्ठ नेताओं को आतंकवादी गतिविधियों के लिए धन मुहैया कराने के मामले में बरी कर दिया. अदालत ने लोअर कोर्ट द्वारा दोषी ठहराने के फैसले को रद्द करते हुए यह फैसला सुनाया है.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.