'लालू यादव स्वस्थ, सोशल मीडिया पर चल रही खबरें सुनियोजित साजिश', RJD ने जारी किया बयान
AajTak
लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य को लेकर चल रहीं भ्रामक खबरों को लेकर अब उनकी पार्टी आरजेडी ने बयान जारी किया है. आरजेडी ने साफ किया है कि लालू पूरी तरह स्वस्थ हैं.
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य को लेकर रविवार के दिन भ्रामक खबरें आती रहीं. इसे लेकर अब आरजेडी ने आधिकारिक बयान जारी कर दिया है. आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा है कि लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य को लेकर सोशल मीडिया पर जितनी भी भ्रामक खबरें चल रही हैं, वो अफवाह है.
उन्होंने साफ किया कि लालू प्रसाद यादव पूरी तरह से स्वस्थ हैं और वे अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के दिल्ली आवास पर हैं. चितरंजन गगन ने कहा कि लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य को लेकर सोशल मीडिया पर गलत और भ्रामक अफवाह फैलाई जा रही है. वे राज्यसभा सांसद डॉक्टर मीसा भारती के दिल्ली स्थित आवास पर हैं.
आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि लालू कई बीमारियों से जूझ रहे हैं मगर इलाज के बाद वे काफी बेहतर स्थिति में हैं. उन्होंने कहा कि लालू के छोटे बेटे और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक दिन पहले ही उनसे मुलाकात करके दिल्ली से पटना लौटे हैं. चितरंजन गगन ने कहा कि कुछ लोग सुनियोजित साजिश के तहत सोशल मीडिया के माध्यम से आरजेडी अध्यक्ष के स्वास्थ्य को लेकर अफवाह फैला रहे हैं.
उन्होंने लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर फैलाई जा रही अफवाहें दुर्भाग्यपूर्ण और आपत्तिजनक हैं. बिहार आरजेडी के प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि करोड़ों लोगों की दुआ और शुभकामनाएं लालू प्रसाद यादव के साथ हैं. उन्होंने ये उम्मीद भी जताई कि लालू प्रसाद यादव जल्द ही पूरी तरह से स्वस्थ होकर हम सबके बीच आएंगे.
रांची में ऑटो से यात्रा करने वाली दो बहनें अचानक लापता हो गईं जिसके बाद उनके परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों बहनों के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटियों को उसी ऑटो ड्राइवर ने अगवा किया है जिसमें दोनों सफर कर रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं.
जमशेदपुर में पुलिस ने दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर चोर शाहरूख खान और उसका साथी सैफ अली गिरफ्तार किया है. शाहरूख दिन में ग्राहक बनकर दुकानों का निरीक्षण करता और रात में चोरी करता था. पुलिस ने चोरी का सामान नकद ₹3,500, पांच मोबाइल और आभूषण बरामद किए हैं. अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'