
लारा दत्ता ने बताया, ‘Bell Bottom’ में उन्हें इंदिरा गाँधी जैसा बनाने में रोजाना लगता था कितना वक़्त
Zee News
लारा ने बताया कि फिल्म के निर्देशक रंजीत एम तिवारी उन्हें अक्सर इंदिरा गांधी के संग्रहित साक्षात्कारों के वीडियो भेजा करते थे, ताकि वह उनकी आंखों, हाथों की हरकतों और अन्य तौर-तरीकों जैसी बारीकियों को जान सकें और फिल्म में वैसी की नकल कर सकें.
मुंबईः बॉलीवुड अदाकारा लारा दत्ता का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म फिल्म ’बेलबॉटम’ में साबिक प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी थी और वह इस बात को लेकर खुश हैं कि दर्शक उन्हें इस भूमिका में पसंद कर रहे हैं. लारा के मुताबिक फिल्म में इंदिरा गांधी जैसा दिखने के लिए उन्हें प्रत्येक दिन तीन घंटे तक मेकअप कराना पड़ता था, जो जिस्मानी तौर पर बेहद थका देने वाला अमल होता था, लेकिन वह यह किरदार निभा कर बेहद मुतमईन हैं. रंजीत एम तिवारी के निर्देशन में बनी ’बेलबॉटम’ का हाल में ही ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं. ट्रेलर में इंदिरा गांधी की भूमिका में दिखाई दे रहीं लारा को पहचानना काफी मुश्किल है.More Related News