
लाखों के कपड़ें, करोड़ों की ज्वेलरी, ठग सुकेश ने जैकलीन को दिए थे कई कीमती तोहफे, चार्जशीट में खुलासा
AajTak
सुकेश मामले में तीसरी चार्जशीट दायर की गई है. इसमें हर उस गिफ्ट का जिक्र किया गया है, जो सुकेश चंद्रशेखर ने ठगी के पैसे से खरीदे और आगे बांटे. सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस को जो कपड़े गिफ्ट की उनकी कीमत करीब एक करोड़ के आसपास पहुंचती है. इसके अलावा उसने एक्ट्रेस को घड़ियां, बैग्स, डिश वॉशर, सोने-चांदी की ज्वेलरी भी दी थी.
सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग का मामला अभी तक कोर्ट में चल रहा है. इस मामले में आज भी नए खुलासे हो रहे हैं और नए मोड़ आ रहे हैं. अब आर्थिक अपराध शाखा ने सुकेश मामले में तीसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की है. इस चार्जशीट में हर उस गिफ्ट का जिक्र किया गया है, जो सुकेश चंद्रशेखर ने ठगी के पैसे से खरीदे और आगे बांटे.
सुकेश ने जैकलीन को दिए करोड़ों के कपड़े
पूछताछ में जो बात सामने आई है उसके मुताबिक सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस को 40 हजार की टी-शर्ट से लेकर 4 लाख तक के कपड़े गिफ्ट किए थे. अगर हम गिफ्ट किए कपड़ों की बात करें तो इसकी कीमत करीब एक करोड़ के आसपास पहुंचती है. जो लिस्ट आर्थिक अपराध शाखा के पास है उसके मुताबिक सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस को 1 साल में करीब 47 डिजाइनर कपड़े गिफ्ट किए थे. साथ ही उसने एक्ट्रेस को 62 जूते और सैंडल्स भी गिफ्ट किए.
अंगूठी से डिश वॉशर तक किया गिफ्ट
इसी दौरान सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस को पांच महंगी घड़ियां गिफ्ट की, जिनकी कीमत करीब एक करोड़ रुपए के आसपास बैठती है. इसके बाद बारी आती है डिजाइनर बैग. जानकारी के मुताबिक, सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडीस को कुल 32 डिजाइनर बैग गिफ्ट किए. इन बैग्स की कीमत 50 हजार से लेकर 9 लाख तक की है. सारे बैग्स की कीमत करीब 80 लाख रुपए के आसपास है.
इसके अलावा 20 ज्वेलरी आइटम जिसमें डिजाइनर अंगूठी से लेकर के हार भी शामिल है. सोने चांदी के जेवरात की कीमत भी लाखों रुपए में है. सुकेश ने जैकलीन को चार महंगे सनग्लासेज, तीन 60 हजार की मसाज चेयर, 65 हजार का डिश वॉशर, पांच लाख से ज्यादा की 13 बेल्ट, 3 लाख 60 हजार का डिनर सेट, नौ पेंटिंग्स भी गिफ्ट में दी थीं.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.