लाइलाज बीमारी Keratosis-Pilaris की शिकार हुईं Yami Gautam, खुद बयां किया दर्द
Zee News
Yami Gautam's incurable disease: फोटो शेयर करते हुए, यामी गौतम (Yami Gautam) ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस से अपनी बीमारी को लेकर एक बड़ा राज खोला है.
नई दिल्ली: एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) ने खुलासा किया है कि वह केराटोसिस पिलारिस (Keratosis-Pilaris) नामक त्वचा की स्थिति से पीड़ित हैं. उन्होंने कहा कि वह किशोरावस्था के दौरान इस रोग से पीड़ित हुई थी. इसका कोई इलाज नहीं है. यामी ने ट्विटर पर अपनी त्वचा को दिखाते हुए कई तस्वीरों को साझा किया.
फोटो शेयर करते हुए, यामी गौतम (Yami Gautam) ने लिखा, 'नमस्कार दोस्तों, मैंने हाल ही में कुछ फोटो के लिए शूटिंग की है. जब वे केराटोसिस-पिलारिस नामक मेरी त्वचा की स्थिति को छिपाने के लिए पोस्ट-प्रोडक्शन (एक सामान्य प्रक्रिया) के लिए जाने वाली थीं, तो मैंने सोचा, कि मैं इस तथ्य को स्वीकार क्यों नहीं कर लेती. इसके साथ मैं सहज हूं.'