![लटकों-झटकों से घायल कर देगी हरियाणा की ये खूबसूरत डांसर, Sapna Chaudhary को देगी टक्कर?](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/06/891578-shreya-chaudhary.jpg)
लटकों-झटकों से घायल कर देगी हरियाणा की ये खूबसूरत डांसर, Sapna Chaudhary को देगी टक्कर?
Zee News
श्रेया चौधरी (Shreya Chaudhary) की फिजीक सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की तुलना में ज्यादा स्लिम ट्रिम है और यही वजह है कि वह अपने डांस में वो कमाल के स्टेप भी कर जाती हैं जो देखने में मुश्किल लगते हैं.
नई दिल्ली: जब भी बात हरियाणवी डांसर्स की आती है तो सबसे ऊपर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का ही नाम होता है. सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपने करियर के पीक पर पहुंच चुकी हैं. उन्होंने बेशुमार शोहरत और लोकप्रियता देख ली है और बिग बॉस (Bigg Boss) का हिस्सा बनने के बाद तो वह घर-घर में मशहूर हो चुकी हैं. सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के अब पब्लिक इंवेंट्स में होने वाले डांस में उतनी सक्रिय नहीं हैं, ऐसे में तमाम ऐसी डांसर्स हैं जो तेजी से लोकप्रिय होती जा रही हैं. सपना चौधरी से भी आगे जाएंगी श्रेया? सपना चौधरी (Sapna Choudhary) तो मां बन चुकी हैं और अब उन्होंने परिवार की जिम्मेदारियों की तरफ ध्यान देना शुरू कर दिया है. ऐसे में पब्लिक इवेंट्स में डांस करने वाली श्रेया चौधरी (Shreya Chaudhary) की पॉपुलैरिटी अब तेजी से बढ़ रही है. श्रेया के ठुमके और उनकी लचकती कमर के दीवानों की तादात तेजी से बढ़ती जा रही है. सोशल मीडिया और यूट्यूब पर भी उनके वीडियो आए दिन वायरल हो जाते हैं.More Related News