लंदन की सड़कों पर फिलिस्तीन के समर्थन में निकले 30 हजार लोग, 29 गिरफ्तार
AajTak
फिलिस्तीन के समर्थन में यूरोप के अलग-अलग देशों में प्रदर्शन जारी हैं. इसी कड़ी में शनिवार को लंदन की सड़कों पर करीब 30 हजार लोगों ने फिलिस्तीन के झंडे थामकर इजरायल के विरोध में प्रदर्शन किया. इस दौरान 29 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
इजरायल-हमास जंग के बीच फ्रांस, ब्रिटेन और जर्मनी सहित कई यूरोपीयाई देशों में फिलिस्तीन के समर्थन में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इससे निपटने के लिए यूरोप के देशों की पुलिस सख्त एक्शन भी ले रही है. फिलिस्तीन के समर्थन में ऐसा ही एक प्रदर्शन शनिवार को ब्रिटेन के सेंट्रल लंदन में हुआ.
सेंट्रल लंदन के अलग-अलग इलाकों में हुए प्रदर्शन में करीब 30 हजार लोग शामिल हुए. यह लगातार चौथा शनिवार था, जब यहां लोग फिलिस्तीन के समर्थन में सड़कों पर उतरे हैं. अधिकारियों के मुताबिक ट्राफलगर स्क्वायर में करीब 30 हजार लोग इकट्ठा हुए. इसके अलावा फ्री फिलिस्तीन गठबंधन के करीब 350 प्रदर्शनकारियों ने एडिनबर्ग और ग्लासगो सहित कई हिस्सों में आंदोलन में शामिल होकर ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट को ठप कर दिया.
प्रदर्शनकारियों ने लहराए फिलिस्तीनी झंडे
इजरायल और हमास में जारी जंग के बीच सभी उम्र के लोग ट्राफलगर स्क्वायर पर इकट्ठा हुए थे. इन लोगों ने फिलिस्तीनी झंडे फहराए. इस एडम अपने भाई इमरान के साथ पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि गाजा में युद्ध अपराध किए जा रहे हैं. सब चाहते हैं कि यह खत्म हो जाए. दोस्तों के साथ पहुंची साइमा ने कहा कि हमने सोशल मीडिया पर संदेश देखे और विरोध-प्रदर्शन में हिस्सा लेने पहुंच गए.
हमास ने हमले को ऐसे दिया अंजाम
माडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमले को अंजाम देने के लिए आतंकी संगठन हमास ने पूरा प्लान पहले ही तैयार कर लिया था. प्लान को हमास की 5 यूनिट्स ने अंजाम दिया. सबसे पहले सुबह 6.30 बजे मिसाइल यूनिट के जरिए 3 हजार रॉकेट दागे गए. इतने बड़े हवाई हमले से इजरायल के लोग सकते में आ गए. फिर एयरबॉर्न यूनिट के जरिए पैराग्लाइडर से आतंकी इजरायल में घुसे. फिर कमांडो यूनिट ने जमीन पर बाड़ काटी और गाजा पट्टी से आतंकी इजरायल में दाखिल हुए. इस दौरान हमास की ड्रोन यूनिट हमला करने और सूचना जुटाने में जुटी रही. इजरायल का अनुमान है हमास के करीब 1000 लड़ाकों ने घुसपैठ की.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका और ब्रिटेन के साथ-साथ उन तमाम NATO देशों को पलटवार की चेतावनी दी है जिनके हथियारों से रूस पर हमले किए गए हैं, रूस ने 33 महीने से जारी यूक्रेन जंग में कल पहली बार मध्यम दूरी की ऐसी हाइपरसोनिक मिसाइल का हमला किया जिसकी रफ्तार 10 मैक है, यानी आवाज से 10 गुना तेज रफ्तार. देखें रणभूमि.
विनोद तावड़े ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने पैसे बांटने को लेकर उन पर झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाए हैं. तावड़े ने तीनों कांग्रेस नेताओं से अंग्रेजी, हिंदी और मराठी अखबारों और सोशल मीडिया पर 24 घंटे के भीतर बिना शर्त माफी की मांग की है. लीगल नोटिस में विनोद तावड़े ने कहा कि अगर कांग्रेस के नेता माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की जाएगी.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.