रोलरकोस्टर राइड के दौरान अचानक चली गई बिजली, कई घंटों तक उल्टा लटके रहे लोग
AajTak
जापान टाइम्स के अनुसार, अचानक ब्लैकआउट हो जाने के कारण ओसाका में यूनिवर्सल स्टूडियो में सब कुछ रुक गया. रोलरकोस्टर पर सवार सभी लोग दोपहर 12.45 बजे से तब तक फंसे रहे जब तक कि पार्क में बिजली बहाल नहीं हो गई और उन्हें सुरक्षित बाहर नहीं निकाला गया.
जापान के एक थीम पार्क में एक घंटे से अधिक समय तक 35 लोग रोलरकोस्टर पर फंसे रहे, जिनमें से कुछ उल्टा लटक रहे. हैरान करने वाली बात ये है कि अचानक बिजली जाने की वजह से लोग उसी में फंस गए थे.
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.