![रोज शाम 7 बजे सायरन बजते ही यहां क्यों बंद हो जाते हैं टीवी-मोबाइल, खुलती हैं किताबें](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202210/village_student-sixteen_nine.jpg)
रोज शाम 7 बजे सायरन बजते ही यहां क्यों बंद हो जाते हैं टीवी-मोबाइल, खुलती हैं किताबें
AajTak
महाराष्ट्र के सांगली जिले के इस छोटे से गांव मोहिते वडगाव की आबादी लगभग 3000 है. यहां रोजाना शाम 07 बजे सायरन बजने का मतलब गांव के सभी टीवी, मोबाइल, सोशल मीडिया, कंप्यूटर और वे तमाम चीजें जो डिजिटल हैं, बंद कर दी जाती हैं. आइए जानते हैं इसके पीछे की दिलचस्प वजह.
रोजाना शाम 7 बजे एक सायरन बजता है, गांव के हर घर का टीवी, मोबाइल बंद कर दिए जाते हैं. बच्चे अपनी किताबें खोलकर पढ़ाई में जुट जाते हैं और कुछ जगहों पर बच्चे ग्रुप स्टडी करते हैं. महाराष्ट्र के सांगली जिले में स्थित कडेगांव तहसील का छोटा सा गांव मोहिते वडगाव इन दिनों अपनी बड़ी पहल के लिए सुर्खियां बटौर रहा है. डिजिटल डिटॉक्स की पहल करने वाला यह राज्य का एकमात्र गांव है.
सांगली जिले के इस छोटे से गांव मोहिते वडगाव की आबादी लगभग 3000 है. यहां रोजाना शाम 07 बजे सायरन बजने का मतलब गांव के सभी टीवी, मोबाइल, सोशल मीडिया, कंप्यूटर और वे तमाम चीजें जो डिजिटल हैं, बंद कर दी जाती हैं. यह जबरन या किसी लालच में नहीं बल्कि अपने मन से किया जाता है. बच्चे सबकुछ छोड़कर किताबें लेकर बैठ जाते हैं. यह छोटे से गांव की बड़ी पहल वाकई काबिले तारीफ है, जिसे देशभर में भी नवाजा जाना चाहिए.
दरअसल, आज हम इन डिजिटल माध्यमों के इतने आदि हो गए हैं कि पास में बैठे लोगों से भी बात नहीं कर रहे है. खासकर बच्चों पर इसका गहरा असर पड़ा है. कोरोना काल में स्कूल बंद थे, सारी पढ़ाई मोबाइल पर ऑनलाइन हो रही थी. शायद यही वजह कि बच्चों में मोबाइल की लत तेजी से बढ़ी है. महिलाएं भी अपना कामकाज निपटाकर शाम को टीवी के सामने घंटों बैठती हैं. जिंदगी के ज्यादातर घंटे टीवी और मोबाइल देखते हुए बीत रहे हैं.
सांगली के इस गांव में बच्चों में पढ़ाई का उत्साह कम होता नजर जा रहा था. स्कूल टीचर्स भी इस ऑनलाइन पढ़ाई के बुरे साइड इफेक्ट्स की समस्या से जुझ रहे थे. तभी गांव के सरपंच ने ग्रामसभा बुलाई और इस समस्या से निकलने का अनोखा रास्ता निकाला. उन्होंने गांव वालों से अपील की कि अब हम मिलकर एक से दो घंटे बिना मोबाइल और टीवी के बिताएंगे. ताकि बच्चे भी अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे सकें.
सरपंच की इस अपील को गांववालों ने गंभीरता से लिया. अब रोज शाम 7 बजे गांव के मंदिर से एक सायरन बजता है और बच्चे अपनी किताबें खोलकर पढ़ाई में जूट जाते हैं. यह सिलसिला शाम 7 बजे से 8:30 बजे यानी करीब डेढ़ घंटा चलता है. इस पहल का असर बच्चों पर दिखने लगा है, वे पढ़ाई कर रहे हैं, जो पहले लिखने से कतराते थे अब आराम से कॉपियां भर रहे हैं. स्कूल के कई प्रोजेक्ट में उत्साह से भाग ले रहे हैं.
सांगली जिले का यह गांव अपने निवासियों को हर शाम 'डिजिटल डिटॉक्स' कराने के लिए प्रेरित कर आधुनिक जीवन में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की 'लत ' से बाहर निकलने का रास्ता दिखा रहा है. क्योंकि यहां सवाल बच्चों के भविष्य का था इसलिए बच्चों के माता-पिता ने भी इस पहल का समर्थन किया.
![](/newspic/picid-1269750-20250215074445.jpg)
दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार एलन मस्क की निजी जिंदगी हमेशा चर्चा में रहती है. उनकी गर्लफ्रेंड से लेकर उनके बच्चों के साथ संबंधों तक की खबरें सामने आती रहती हैं. हाल ही में, उनके पिता एरोल मस्क ने सनसनीखेज दावा किया है. एक पॉडकास्ट के दौरान, उन्होंने अपने बेटे को 'बुरा पिता' बताया और कहा कि वह अपने बच्चों के साथ समय नहीं बिताते, बल्कि उन्हें नैनियों के भरोसे छोड़ देते हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250214153917.jpg)
CBSE बोर्ड एग्जाम 15 फरवरी से शुरू हो रहे हैं. जो बच्चे बोर्ड परीक्षाओं में हिस्सा ले रहे हैं, उनके घरों का माहौल बदला हुआ है. बच्चे तो बच्चे उनके माता-पिता भी प्रेशर में नजर आ रहे हैं. अचानक एग्जाम प्रेशर आने पर कई बार बच्चों से लेकर उनके पेरेंट्स तक तनाव में आ जाते हैं. आइए मनोचिकित्सक से जानते हैं कि आखिर एग्जाम के इस प्रेशर को कैसे डील किया जाए.
![](/newspic/picid-1269750-20250214152141.jpg)
Astro Tips: आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए क्या उपाय करें? ज्योतिषी प्रवीण मिश्र बता रहे हैं कि क्या उपाय करें. शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी के मंदिर में लाल गुलाब और कमलगटे की माला अर्पित करें, एक मिट्ठी के कलश में चावल भरकर उसमें हल्दी की एक गांठ रखें, और कुछ दक्षिणा रख कर मंदिर में दे दें. देखें...
![](/newspic/picid-1269750-20250214132212.jpg)
Sunita Williams Return to Earth Date: अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर जल्द ही धरती पर वापस आएंगे. हाल में एक टीवी चैनल से हुई बातचीत में बुच विल्मोर ने बताया कि अगले महीने क्रू-10 को लेकर एक स्पेसक्राफ्ट आएगा, जो उन्हें वापस पृथ्वी पर लाएगा. ये स्पेसक्राफ्ट एलॉन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स का होगा. आइए जानते हैं डिटेल्स.