
रैपर Cardi B ने कराया न्यूड फोटोशूट, पति Offset के साथ फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
Zee News
कार्डी बी (Cardi B) और ऑफसेट (Offset) दूसरी बार पेरेंट्स बनने वाले हैं. दोनों ने बेबी बंप शूट की तस्वीरें फैंस से साझा की हैं, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
नई दिल्ली: BET अवार्ड्स में कार्डी बी (Cardi B) और ऑफसेट (Offset) ने घोषणा की कि वे जल्द ही दूसरे बच्चे का दुनिया में स्वागत करने के लिए तैयार हैं. इस कपल ने कार्यक्रम में एक-साथ प्रफॉर्म करने की घोषणा की थी. कार्डी और ऑफसेट पहले से ही एक बेटी के माता-पिता हैं. दोनों ने कहा कि अब वो अपनी बेटी को बड़ी बहन बनाने जा रहे हैं. कार्डी बी ने इंस्टाग्राम पर घोषणा करते हुए एक सुंदर तस्वीर भी पोस्ट की थी. कार्डी बी (Cardi B) इस तस्वीर में अपनी बेटी Kulture Kiari Cephus के साथ नजर आ रही हैं. दोनों ने मैचिंग सफेद कपड़े पहने हैं. अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कार्डी ने लिखा, 'मैं बस इतना जानती हूं कि ये दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करेंगे और बहुत बहस करेंगे क्योंकि दोनों में तीन साल का फर्क होगा ... बिल्कुल मेरी और हेनी की तरह, लेकिन एक बात निश्चित है कि दोनों एक-दूसरे के सहियोग के लिए हमेशा साथ खड़े रहेंगे.'More Related News